केशव महाराज ने अयोध्या के राम मंदिर पहुंचकर की विशेष पूजा अर्चना, सामने आई फोटो
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का आगाज शुक्रवार (22 मार्च) से होगा। इससे पहले सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों से जुड़कर अभ्यास शुरू कर दिया है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के प्रमुख स्पिनर और IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा बने केशव महाराज अयोध्या पहुंचे और उन्होंने राम लला के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है, जो अब वायरल हो रही है।
महाराज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
राम मंदिर के दर्शन करने के बाद महाराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने फोटो के साथ लिखा है, 'जय श्री राम, सभी को आशीर्वाद।' बता दें कि इस साल की शुरुआत में महाराज में राम मंदिर के दर्शन की इच्छा जताई थी। SA20 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं। अक्सर उनके मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते समय 'राम सिया राम' भजन चलाया जाता है।
महाराज ने भगवान राम के प्रति जाहिर की थी आस्था
महाराज ने पिछले दिनों कहा था, "भगवान में मेरी बहुत दृढ़ आस्था है। मैं हमेशा मानता हूं कि भगवान ने मुझे दृष्टिकोण और मार्गदर्शन दिया है और मुझे उस जगह पहुंचाया है, जहां मैं आज हूं। मैं हमेशा आभारी हूं और धन्यवाद देता हूं। मैं भगवान हनुमान और भगवान राम का भक्त हूं।" हाल ही में जब में LSG टीम के होटल पहुंचे थे तो उनके स्वागत में 'राम सिया राम' भजन भी गाया गया था।
नीलामी में महाराज पर नहीं लगी थी बोली
दिसंबर 2023 में हुई IPL नीलामी में महाराज पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी। उसके बाद हाल ही में LSG ने एक बयान में कहा था कि महाराज उनकी आधिकारिक टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन पूरे सीजन उनके साथ रहेंगे।