ISL 2018-19: केरला का खराब प्रदर्शन जारी, फैंस ने स्टेडियम जाने से किया किनारा
इंडियन सुपर लीग (ISL) में खेलने वाली टीम केरला ब्लास्टर्स को हमेशा ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के स्टेडियम आने के लिए जाना जाता है। हालांकि इस सीजन केरला के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है और टीम ने ISL इतिहास की सबसे खराब शुरूआत की है। बीती रात जमशेदपुर के खिलाफ कोच्चि में खेले गए होम मैच में भी केरला को अपने दर्शकों का प्यार नहीं मिला। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला?
ब्लास्टर्स ने इस सीजन जीता है केवल एक मैच
केरला ब्लास्टर्स ने सीजन की शुरूआत जीत के साथ की तो सबको लगा था कि डेविड जेम्स की टीम इस बार शानदार प्रदर्शन करने वाली है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पहला मैच जीतने के बाद केरला ने लगातार चार ड्रॉ मैच खेले और फिर टीम ने लगातार तीन मुकाबले गंवाए। केरला ने पिछले दो मुकाबले लगातार ड्रॉ खेले हैं। फिलहाल टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर बनी है और उनके प्ले-ऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बेहद कम हैं।
दर्शकों ने कर दी स्ट्राइक
टीम के लगातार खराब प्रदर्शन से निराश हो चुके केरला के समर्थकों ने इस मैच के लिए स्ट्राइक कर दिया और स्टेडियम नहीं पहुंचे। ब्लास्टर्स के सबसे बड़े फैन ग्रुप मंजप्पड़ा ने तो पूरी तरह से मैच को बॉयकाट कर दिया और यही वजह रही कि स्टेडियम पूरी तरह खाली नजर आया। जहां कोच्चि का स्टेडियम पूरी तरह भरा रहता था, वहीं बीती रात स्टेडियम में केवल 8,451 दर्शक ही मौजूद थे जो अब तक की सबसे कम संख्या है।
मैच के दौरान स्टेडियम की तस्वीर
लगातार खराब प्रदर्शन से आहत हैं फैंस
केरला ब्लास्टर्स फ्रेंचाइजी ने टीम को मजबूत बनाने के लिए सबकुछ किया। मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व खिलाड़ियों को लाए, डेविड जेम्स को मैनेजर बनाया, लेकिन टीम का प्रदर्शन जस का तस ही रहा। फैंस ने भी पिछले सीजन से लेकर इस सीजन तक टीम का बहुत सपोर्ट किया, लेकिन लगातार हार रही टीम को कोई कब तक सपोर्ट कर पाएगा। मंजप्पड़ा ने सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम तक केरला ब्लास्टर्स को जिया है, लेकिन टीम उन्हें निराश कर रही है।