Page Loader
भारतीय टीम में वापसी पर केदार जाधव का बयान, कहा- अभी MPL पर है पूरा फोकस 
IPL 2023 में खेलते हुए नजर आए थे केदार जाधव (तस्वीर: ट्विटर/@JadhavKedar)

भारतीय टीम में वापसी पर केदार जाधव का बयान, कहा- अभी MPL पर है पूरा फोकस 

Jun 23, 2023
02:40 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चोटिल डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर केदार जाधव को टीम में शामिल किया था। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में केदार ने कहा, "IPL में मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता, मुझे हमेशा निचले क्रम में भेजा जाता है। यह मेरे लिए मौका है जब मैं खुद को बतौर टॉप ऑर्डर प्लेयर साबित करूं। करियर को आकार देने में बल्लेबाजी क्रम महत्वपूर्ण होता है।"

प्रदर्शन

कोल्हापुर टस्कर्स के कप्तान हैं केदार

टीम इंडिया में वापसी को लेकर केदार ने कहा, "उनका पूरा फोकस अभी महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) पर है। इसके बाद वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलेंगे।" वह MPL के ओपनिंग सीजन में कोल्हापुर टस्कर्स की कप्तानी कर रहे हैं । केदार ने 73 वनडे की 52 पारियों में 42 की औसत और 101 की स्ट्राइक रेट से 1,389 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 122 रन बनाए हैं।