-
07 Dec 2020
न्यूजीलैंड के लिए कुछ मैच मिस कर सकते हैं विलियमसन, इसी महीने बनने वाले हैं पिता
-
न्यूजीलैंड क्रिकेट का होम सीजन शुरु हो चुका है और अब उन्हें लगातार मैच खेलने हैं।
15 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के दो दिन बाद ही उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत करनी है।
किवी कप्तान केन विलियमसन इस महीने के आखिर में पिता बनने वाले हैं और इसके कारण वह छुट्टी ले सकते हैं।
कोच गैरी स्टीड को भी विलियमसन के छुट्टी लेने से कोई समस्या नहीं है।
-
इस खबर मेंएक ही बार मिलता है पहले बच्चे के जन्म के समय मौजूद होने का मौका- स्टीड वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में विलियमसन ने लगाया था दोहरा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे विलियमसन अहम होगी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विलियमसन की उपस्थिति कोहली ने भी ली है पिता बनने के लिए छुट्टी
-
बयान
एक ही बार मिलता है पहले बच्चे के जन्म के समय मौजूद होने का मौका- स्टीड
-
किवी कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि क्रिकेट के अलावा भी कई चीजें काफी महत्वपूर्ण होती हैं और यदि विलियमसन कुछ मैच मिस करते हैं तो कोई समस्या नहीं होगी।
उन्होंने आगे कहा, "एक पिता के रूप में आपको अपने पहले बच्चे के जन्म के समय मौजूद होने का मौका जीवन में एक ही बार मिलता है और मुझे पता है कि केन के लिए भी महत्वपूर्ण है।"
-
प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में विलियमसन ने लगाया था दोहरा शतक
-
हैमिल्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में विलियमसन जब बल्लेबाजी करने आए थे तब न्यूजीलैंड ने 14 के स्कोर पर एक विकेट गंवा दिया था।
विलियमसन ने इसके बाद 251 रनों की शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 519/7 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था।
टेस्ट क्रिकेट में यह विलियमसन का तीसरा दोहरा शतक और सर्वोच्च स्कोर था।
न्यूजीलैंड ने पारी और 134 रनों से मैच अपने नाम किया था।
-
जानकारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे विलियमसन
-
वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 से 30 नवंबर के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में विलियमसन ने हिस्सा नहीं लिया था। पहले दो मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी और अंतिम मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
-
टेस्ट सीरीज
अहम होगी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विलियमसन की उपस्थिति
-
18 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरु हो रही टी-20 सीरीज में यदि विलियमसन नहीं खेलते हैं तो किवी टीम पर खास असर नहीं पड़ना चाहिए।
हालांकि, यदि वह 26 दिसंबर से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बनते हैं तो इसका असर जरूर उन पर पड़ेगा।
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के दृष्टिकोण से न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है।
-
विराट कोहली
कोहली ने भी ली है पिता बनने के लिए छुट्टी
-
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी पहली बार पिता बनने के समय पत्नी के पास मौजूद रहने के कारण छुट्टी ली है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट खेलने के बाद कोहली स्वदेश लौट आएंगे। जनवरी के पहले सप्ताह में उनके पिता बनने की उम्मीद है।
क्वारंटाइन के कड़े नियमों के कारण कोहली भारत आने के बाद दोबारा टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे।
बोर्ड ने भी उनकी छुट्टी को स्वीकार कर लिया है।