टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में केवल 23 का है विलियमसन का औसत, जानें आंकड़े
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में कीवी कप्तान केन विलियमसन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में विलियमसन ने दो और 15 के स्कोर बनाए। दोनों ही बार वह डेब्यू कर रहे मैथ्यू पॉट्स का शिकार बने। इंग्लैंड के खिलाफ अवे मैचों में विलियमसन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। आइए जानते हैं इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में कैसा रहा है विलियमसन का प्रदर्शन।
शानदार रहा है विलियमसन का टेस्ट करियर
विलियमसन का टेस्ट करियर शानदार रहा है। वह टेस्ट क्रिकेट के सफलतम बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। उन्होंने अब तक 87 टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 52.82 की औसत के साथ 7,289 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 24 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 251 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। टेस्ट में विलियमसन के बल्ले से चार दोहरे शतक भी निकले हैं।
इंग्लैंड में केवल 23 का रहा है विलियमसन का औसत
इंग्लैंड में विलियमसन का टेस्ट में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले छह टेस्ट की 12 पारियों में विलियमसन के बल्ले से केवल 278 रन निकले हैं और इस दौरान उनका औसत 23.16 का रहा है। इंग्लैंड में बनाए रनों में विलियमसन ने एक शतक और अर्धशतक लगाए हैं। शतक और अर्धशतक मिलाकर उन्होंने 278 में से 192 रन दो ही पारियों में बनाए हैं।
इंग्लैंड में पिछली सात पारियों में 27 रहा है विलियमसन का बेस्ट स्कोर
मई 2013 में विलियमसन ने इंग्लैंड में पहला टेस्ट खेला था और 60 रनों की पारी के साथ अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि, तीन पारियों में उनका बेस्ट 13 रहा। इसके बाद उन्होंने 2015 में इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। पिछली सात पारियों की बात करें तो उनका बेस्ट 27 रहा है और इस बीच चार बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं।
घरेलू मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा रहा है विलियमसन का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ अपनी घरेलू सरजमीं पर विलियमसन ने शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड में खेले सात मैचों की 11 पारियों में विलियमसन ने 55.11 की औसत के साथ 496 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। घरेलू मैचों में विलियमसन का बेस्ट स्कोर नाबाद 104 रन रहा है और वह केवल एक ही बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।