केन विलियमसन न्यूजीलैंड से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के करीब, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज केन विलियमसन महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने की कगार पर हैं।
वह टेस्ट क्रिकेट में अपने देश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने वाले हैं।
इसके अलावा भी वह आगामी टेस्ट में कुछ अहम रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं, आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट करियर
लाजवाब रहा है विलियमसन का टेस्ट करियर
विलियमसन का टेस्ट करियर शानदार रहा है। वह टेस्ट क्रिकेट के सफलतम बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। उन्होंने अब तक 91 टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 53.13 की औसत के साथ 7,651 रन अपने नाम किए हैं।
इस बीच उन्होंने अब तक 25 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 251 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। टेस्ट में विलियमसन के बल्ले से पांच दोहरे शतक भी निकले हैं।
आंकड़े
रॉस टेलर को पीछे छोड़ने के करीब हैं विलियमसन
पूर्व कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर इस समय टेस्ट प्रारूप में अपने देश से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 112 टेस्ट में 44.66 की औसत से 7,683 रन बनाए हैं। विलियमसन को टेलर को पीछे छोड़ने के लिए 33 रनों की जरूरत है।
इसके अलावा विलियमसन (3,794) घर में टेस्ट में 4,000 रन बनाने से 206 रन दूर हैं। वह टेलर (3,905) को पछाड़कर घरेलू टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कीवी खिलाड़ी बन सकते हैं।
इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ खराब रहा है विलियमसन का प्रदर्शन
अपने अब तक के करियर में अन्य देशों के मुकाबले विलियमसन का इंग्लैंड के खिलाफ सबसे खराब औसत रहा है।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 34.36 की औसत से 859 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
वह मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अपनी दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं (6 और 0) छू सके थे।
आंकड़े
सीरीज में बराबरी करना चाहेगी न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड वर्तमान में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। उन्हें बे ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में 267 रनों से हार मिली थी। दूसरा टेस्ट बेसिन रिजर्व में 24 फरवरी से शुरू होगा।
विलियमसन का इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने यहां पर खेलते हुए 13 मैचों में 66.88 की औसत से 1,137 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।