इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए विलियमसन, लाथम करेंगे टीम की कप्तानी
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला गुरुवार (10 जून) से खेला जाना है। कीवी कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। कोहनी की समस्या के चलते विलियमसन इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम टीम की कप्तानी करेंगे। विलियमसन का बाहर होना टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है।
विलियमसन को टेस्ट से बाहर करना कठिन निर्णय- स्टीड
हेडकोच गैरी स्टीड ने कहा है कि विलियमसन को बाहर रखने का फैसला काफी कठिन था, लेकिन उनकी चोट को मैनेज करने के लिए यह लिया सही निर्णय है। उन्होंने कहा, "एक टेस्ट मिस करना केन के लिए आसान निर्णय नहीं था, लेकिन हमारे हिसाब से यह सही है। उन्हें जो समस्या है उससे निपटने के लिए उन्होंने इंजेक्शन लिया है। कुछ समय के लिए आराम करने और रिहैब करने से उनकी रिकवरी आसान होगी।"
विलियमसन पर नहीं है टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर होने का खतरा
कोहनी की जिस समस्या के कारण विलियमसन यह टेस्ट मिस कर रहे हैं उसकी वजह से उन्होंने और भी कई मैच मिस किए हैं। उन्होंने इसी समस्या के चलते बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज मिल की थी। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैच भी नहीं खेल सके थे। इस चोट के कारण विलियमसन पर टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर होने का खतरा नहीं मंडरा रहा है।
विलियमसन की जगह तीन नंबर पर खेलेंगे यंग
विलियमसन की जगह टीमें युवा विल यंग को शामिल किया गया है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज यंग ने पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होम सीरीज में टेस्ट डेब्यू किया था। वह अब तक दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस सीरीज की तैयारी में डरहम के लिए यंग ने चार काउंटी चैंपियनशिप मैच खेले हैं। उन्होंने अपनी पिछली तीन में से दो पारियों में शतक लगाया है।
दूसरे टेस्ट में खेलेंगे बोल्ट, कोच ने किया कंफर्म
क्वारंटाइन में ढील मिलने के बाद ट्रेंट बोल्ट का अब दूसरा टेस्ट खेलना आसान हो गया है और कोच स्टीड ने भी उनके खेलने की खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा, "ट्रेंट वापस आ गए हैं चयन के लिए उपलब्ध हैं और इस बात की उम्मीद है कि हम उन्हें खेलने का मौका देंगे। यह हमारे लिए अच्छी खबर है। उनके पास मौका होगा कि वह ड्यूक गेंद हाथ में लेकर अपनी कला दिखा सकें।"