केन विलियमसन की वनडे विश्व कप 2023 में भागीदारी पर संशय अब तक बरकरार
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में 2 महीने से भी कम समय रह गया है। अभी तक न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का इस मेगा टूर्नामेंट में भाग लेने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। इस टीम में अनफिट होने के बावजूद विलियमसन को जगह दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, विलियमसन टीम के साथ रहते हुए रिकवरी करेंगे।
बयान
फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी- स्टीड
न्यूजीलैंड मुख्य कोच गैरी स्टीड भी उनके स्वास्थ्य की ताजा स्थिति को लेकर असमंजस से भरे हुए हैं। उन्होंने ताजा बयान देकर फिर से इस असमंसज को और बढ़ा दिया है।
उन्होंने कहा, "फिलहाल यह जानना जल्दबाजी होगी कि विलियमसन विश्व कप टीम में जगह बनाएंगे या नहीं, लेकिन विलियमसन के पास यह सुनिश्चित करने के लिए लगभग 45 दिन हैं कि वह कम से कम विश्व कप के दौरान फिट हो जाएंगे।"
बयान
हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे- स्टीड
स्टीड ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे कि हमें आवश्यक चिकित्सीय सलाह मिले। वह इस समय न्यूजीलैंड टीम के साथ हैं, नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन वह मैदान पर वापसी करने से बहुत दूर हैं।"
मुख्य कोच ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोचते हैं और उनसे उम्मीदें बहुत बड़ी हैं। उन्होंने हमारी आशा के अनुरूप प्रगति की है।"
कब हुए चोटिल?
IPL 2023 के दौरान चोटिल हुए थे विलियमसन
विलियमसन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में फील्डिंग करते समय घुटने में चोट लगी थी।
IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलने उतरे विलियमसन को शुरुआती चरण में ही बाहर होना पड़ा था।
जांच रिपोर्ट में उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट टूटने की पुष्टि हुई थी। विलियमसन को बाद में सर्जरी करानी पड़ी थी।
सर्जरी के बाद से ही वह क्रिकेट से दूर हैं और फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
वनडे आंकड़े
विलियमसन के वनडे करियर पर एक नजर
विलियमसन के नाम वर्तमान में 161 वनडे क्रिकेट मैचों में 47.83 की औसत से 6,554 रन दर्ज हैं।
उनके नाम 13 शतक और 42 अर्द्धशतक दर्ज हैं। वह इस प्रारूप में न्यूजीलैंड के 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
विशेष रूप से न्यूजीलैंड पिछले दो वनडे विश्व कप (2015 और 2019) में उपविजेता रहा था।
विलियमसन ने दोनों संस्करणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें 2019 संस्करण में तो 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था।