न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: केन विलियमसन 8,000 टेस्ट रन पूरे करने के हैं करीब, जानिए आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम 9 मार्च से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के अंतर्गत खेली जाएगी। इस सीरीज में केन विलियमसन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली है, जिन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने पिछले टेस्ट में शानदार शतक लगाया था। विलियमसन आगामी सीरीज में कुछ अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
8,000 टेस्ट रन वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन सकते हैं विलियमसन
विलियमसन ने अब तक 92 टेस्ट में 53.33 की औसत के साथ 7,787 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 26 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 251 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वह आगामी सीरीज में अपने 8,000 रन पूरे कर सकते हैं। अगर, वह इस आंकड़े को छूने में सफल हो पाते हैं, तो न्यूजीलैंड की ओर से यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
श्रीलंका के खिलाफ 1,000 रन पूरे कर लेंगे विलियमसन
विलियमसन का श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में 66.13 की उम्दा औसत से 992 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे कीवी खिलाड़ी बन सकते हैं। उनसे पहले स्टीफन फ्लेमिंग (1,166 टेस्ट रन बनाम श्रीलंका) ऐसा कर चुके हैं।
घर पर खेलते हुए पूरे कर लेंगे 4,000 टेस्ट रन
विलियमसन न्यूजीलैंड में खेलते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने घरेलू टेस्ट में 63.38 की औसत से 3,930 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं। वह न्यूजीलैंड में खेलते हुए अपने 4,000 रन पूरे कर सकते हैं और ये आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें, विलियमसन के बाद न्यूजीलैंड में खेलते हुए सबसे ज्यादा रन रॉस टेलर (3,905) ने बनाए हैं।
कैसा रहा है विलियमसन का हालिया प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में 6 और 0 के स्कोर किए थे। इसके बाद वेलिंगटन में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शतक (132) लगाया था और रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह पहली पारी में सिर्फ 4 रन ही बन सके थे।