LOADING...
केन विलियमसन का शतक
केन विलियमसन ने टेस्ट करियर में 26वां शतक लगाया है (तस्वीर: ट्विटर/@BLACKCAPS)

केन विलियमसन का शतक

Feb 27, 2023
08:21 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand cricket team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में केन विलियमसन ने शानदार शतक जड़ दिया है। दूसरी पारी में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया।

केन विलियमसन

लाजवाब रहा है विलियमसन का टेस्ट करियर 

विलियमसन का टेस्ट करियर शानदार रहा है। वह टेस्ट क्रिकेट के सफलतम बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। उन्होंने अब तक 92 टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 53.52 की औसत के साथ 7,760 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने अब तक 26 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 251 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। टेस्ट में विलियमसन के बल्ले से पांच दोहरे शतक भी निकले हैं।

रन

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विलियमसन 

विलियमसन ने पूर्व कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। टेलर ने 112 टेस्ट में 44.66 की औसत से 7,683 रन बनाए हैं। विलियमसन को टेलर को पीछे छोड़ने के लिए 33 रनों की जरूरत थी। अब वह उनसे आगे निकल गए हैं। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग हैं, जिन्होंने 111 टेस्ट में 7,172 रन बनाए हैं।

प्रदर्शन

विलियमसन ने इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ा 

विलियमसन ने 26वें शतक के साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया है। इंजमाम ने 120 टेस्ट में 25 शतक लगाए थे। डेविड वार्नर ने भी 103 टेस्ट में 25 शतक लगाए हैं। विलियमसन अब इन दोनों से आगे निकल गए हैं। साथ ही वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी गैरी सोबर्स (26) की बराबरी कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (51) के नाम है।

सीरीज

पहले टेस्ट में नहीं चला था विलियमसन का बल्ला 

इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से पीछे है। पहले टेस्ट में विलियमसन कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने पहली पारी में 6 रन बनाए थे। दूसरी पारी में तो वह खाता भी नहीं खोल पाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी विलियमसन ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने 9वीं बार पवेलियन भेजा था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त कर लिया।