IPL के बाद क्या PSL में भी नहीं बिक सके केन विलियमसन?
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के केन विलियमसन ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के लिए खुद को प्लेटिनम कैटेगरी में दर्ज कराया था, जिसमें उनके नाम पर किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
इसके बाद उन्हें सप्लीमेंटल राउंड में कराची किंग्स ने अपने साथ शामिल किया।
बता दें कि विलियमसन समेत कई बड़े खिलाड़ी, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी से नजर अंदाज किए गए थे, उन्होंने PSL की नीलामी में खुद का नाम दर्ज कराया था।
IPL
IPL में भी नहीं बिक सके थे विलियमसन
इस पहले विलियमसन IPL 2025 की नीलामी में भी नहीं बिक सके थे। उन्होंने नीलामी में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था।
IPL 2024 में वह गुजरात टाइटंस (GT) की टीम का हिस्सा था। हालांकि, इस खिलाड़ी को GT ने रिटेन नहीं किया था।
इससे पहले IPL के पिछले 2 सीजन से विलियमसन सिर्फ 3 मुकाबले ही खेल पाए थे। वह लगातार बेंच पर नजर आए थे।
आंकड़े
शानदार रहा है विलियमसन का टी-20 करियर
विलियमसन बीते 10 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका की लीग (SA टी-20) में खेलते हुए नजर आए थे।
उन्होंने डरबन सुपर जायंट्स की ओर से प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ 40 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए थे।
उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 255 मैच खेले हैं, जिसमें 31.87 की औसत और 122.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,502 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं।
जानकारी
चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे विलियमसन
न्यूजीलैंड ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। विलियमसन भी टीम में चुने गए हैं और इस अहम टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए उपयोगी प्रदर्शन करना चाहेंगे।
वार्नर
विलियमसन की ही टीम में चुने गए डेविड वार्नर
विलियमसन की ही तरह डेविड वार्नर भी IPL की नीलामी में नहीं बिक सके थे।
इसके बाद उन्होंने PSL नीलामी में अपना दर्ज कराया और उन्हें कराची किंग्स ने अपने साथ शामिल किया है। उन्होंने खुद को प्लेटिनम कैटेगरी में दर्ज कराया था।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और फिलहाल फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध हैं।