
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हुए कगीसो रबाडा
क्या है खबर?
टी-20 सीरीज की समाप्ति के बाद अब दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें 04 दिसंबर से वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।
वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
चोट के चलते ही रबाडा ने बीती रात खेला गया टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला भी नहीं खेला था।
बयान
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने की कोशिश करेंगे रबाडा- CSA
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक रबाडा को अपनी चोट से उबरने में तीन हफ्तों का समय लगेगा।
रिलीज में आगे बताया गया, "खिलाड़ी को कल टीम और बॉयो-सेक्योर वातावरण से रिलीज कर दिया जाएगा ताकि वह अपनी रिकवरी पर काम कर सके। रिहैब शुरु करके वह 26 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज से पहले खुद को फिट करने की कोशिश करेंगे।"
टी-20 सीरीज
टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप हुई अफ्रीका, फीके रहे रबाडा
रबाडा ने पहले टी-20 में चार ओवर में बिना विकेट लिए 32 रन दिए और फिर दूसरे टी-20 में 3.5 ओवर्स में 25 रन देकर उन्हें केवल एक विकेट ही मिला था।
इंग्लैंड ने तीनो मैचों में स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी इतनी खराब रही कि वे पहले टी-20 में 179 और अंतिम टी-20 में 191 का स्कोर बनाने के बाद भी मैच हारे।
IPL 2020
IPL 2020 के पर्पल कैप विजेता रहे थे रबाडा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए रबाडा ने 17 मैचों में 30 विकेट हासिल किए थे।
वह सीजन के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे और पर्पल कैप अपने नाम किया था।
उनके हमवतन एनरिच नोर्खिया ने भी 16 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। रबाडा-नोर्खिया की जोड़ी ने पूरे सीजन विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा था।
शेड्यूल
दक्षिण अफ्रीका के आगामी मैचों का कार्यक्रम
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज:
पहला वनडे: 04 दिसंबर (केपटाउन)।
दूसरा वनडे: 06 दिसंबर (बोलैंड पार्क)।
तीसरा वनडे: 09 दिसंबर (केपटाउन)।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज:
पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर तक (सेंचुरियन)।
दूसरा टेस्ट: 03 से 07 जनवरी तक (जोहान्सबर्ग)।