कगिसो रबाडा ने रिद्धिमान साहा को IPL में चौथी बार बनाया अपना शिकार, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के 17वें मैच में गुरुवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने गुजरात टाइटंस (GT) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को अपना शिकार बनाया।
यह IPL में चौथा मौका था, जब रबाडा ने साहा को पवेलियन की राह दिखाई।
आउट होने से पहले साहा 13 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाने में कामयाब रहे।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
रबाडा के खिलाफ केवल 12.75 की औसत से रन बना पाए हैं साहा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी GT के लिए कप्तान शुभमन गिल और साहा ने 2.5 ओवर में ही 29 रन जोड़ दिए थे, लेकिन अगली ही गेंद पर रबाडा ने साहा को आउट करा दिया।
रबाडा ने साहा को 5 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 4 बार आउट किया है। इन पारियों में साहा ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 154.54 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए हैं। इस दौरान साहा की औसत 12.75 की रही है।
आंकड़े
IPL में साहा और रबाडा के आंकड़े
IPL में साहा के नाम 165 मैचों में 24.77 की औसत और 128.13 की स्ट्राइक रेट से 2,874 रन दर्ज हैं।
मौजूदा सीजन में साहा ने 4 मैचों में 19 की औसत से केवल 76 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 25 रन रहा है।
रबाडा ने IPL में 73 मैचों में 112 विकेट अपने नाम किए हैं। मौजूदा सीजन में यह प्रोटियाज स्पीडस्टर 5 विकेट चटका चुका है।
रबाडा ने साहा के सामने 17 गेंदे डॉट भी निकाली है।