IPL: युवा खिलाड़ियों पर दिए बयान को लेकर घिरे धोनी, श्रीकांत ने की जमकर आलोचना
क्या है खबर?
बीती रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट की करारी हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा था कि उन्हें अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों में ऊर्जा नहीं दिखी।
धोनी के इस बयान को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत ने कड़ी आपत्ति जताई है।
स्टार स्पोर्ट्स तमिल के साथ बाचतीत के दौरान श्रीकांत ने धोनी की जमकर आलोचना की और उनके निर्णयों पर भी सवाल उठाए।
धोनी का बयान
क्या था धोनी का बयान?
युवा खिलाड़ियों को टीम में मौके नहीं देने के कारण लगातार धोनी की आलोचना हो रही है और राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने इसका कारण समझाने की कोशिश की।
धोनी ने कहा, "आलोचना होनी सही है क्योंकि इस सीजन हम वैसा नहीं कर सके। शायद हमने युवा खिलाड़ियों में अधिक ऊर्जा नहीं देखी। हो सकता है कि आने वाले मैचों में हम उन्हें मौके दें और वे बिना किसी दबाव के खेलें।"
पलटवार
क्या जाधव में ऊर्जा है?- श्रीकांत
श्रीकांत ने धोनी के इस बयान को गंभीरता से लेते हुए उन पर जोरदार पलटवार किया और केदार जाधव को लेकर भी धोनी को घेरने की कोशिश की।
उन्होंने कहा, "आप कह रहे हैं कि युवा खिलाड़ियों में ऊर्जा नहीं है तो क्या केदार जाधव के पास ऊर्जा है? क्या पीयूष चावला ने ऊर्जा दिखाई थी? यह सब बकवास है, मैं आज इन बातों को स्वीकार नहीं करूंगा।"
आलोचना
जगदीशन ने दिखाई थी ऊर्जा- श्रीकांत
श्रीकांत ने आगे कहा कि अब वे युवा खिलाड़ियों को मौके देने की बात कर रहे, लेकिन जगदीशन ने तो ऊर्जा दिखाई थी।
उन्होंने कहा, "इस बात में कोई शक नहीं है कि धोनी महान क्रिकेटर हैं, लेकिन मैं उनकी इस बात को स्वीकार नहीं करूंगा कि गेंद ग्रिप नहीं कर रही है। चावला को राजस्थान के खिलाफ आक्रमण पर तब लाया गया जब मैच उनके हाथ से एकदम निकल गया था।"
IPL 2020
बेहद खराब रहा है धोनी और उनकी टीम के लिए यह सीजन
CSK इस सीजन 10 में सात मुकाबले गंवा चुकी है और टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है।
कप्तान धोनी ने 10 मैचों में 164 रन बनाए हैं और इस सीजन केवल छह छक्के ही लगा सके हैं।
आठ मैचों में मौका पा चुके केदार जाधव पांच पारियों में केवल 62 रन ही बना सके हैं और उन्होंने 66 गेंदों का सामना किया है।
रुतुराज गायकवाड़ को केवल दो मैचों में मौका मिला।