टी-20 विश्व कप: विशेष सलाहकार के रूप में दक्षिण अफ्रीकी टीम से जुड़े जेपी डुमिनी
दक्षिण अफ्रीका आगामी टी-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है और इसी कारण वे अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। बीते गुरुवार को टीम घोषित करने के बाद अब टीम ने पूर्व दिग्गज जेपी डुमिनी को भी अपने साथ जोड़ा है। जेपी डुमिनी और जस्टिन सैमंस की जोड़ी को विशेष सलाहकार के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है। हाल ही में असिस्टेंट कोच एनोछ न्क्वे ने अपना पद छोड़ा था।
स्मिथ ने जारी किया अपना बयान
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डॉयरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने डुमिनी और सैमंस को रिलीज करने के लिए उनकी फ्रेंचाइजियों को धन्यवाद कहा है। उन्होंने आगे कहा, "जस्टिन ने हाल ही में हमारे श्रीलंका दौरे के पहले हिस्से में टीम के साथ काम किया था तो वह खिलाड़ियों के साथ अच्छा रिश्ता बना चुके हैं। टी-20 क्रिकेट के लिए जेपी शानदार हैं और उनके खिलाड़ी के तौर पर रिकॉर्ड से यह पता भी चलता है।"
विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फॉर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और रसी वैन डेर डूसन। रिजर्व: जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुकवेओ और लीजड विलियम्स।
23 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी दक्षिण अफ्रीका
जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुकवेओ और लीजड विलियम्स को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर नामित किया गया है। दक्षिण अफ्रीका को सुपर 12 चरण में ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दो क्वालीफायर टीमों के साथ रखा गया है। प्रोटियाज टीम 23 अक्टूबर को अबूधाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस ग्रुप को टूर्नामेंट का सबसे कठिन ग्रुप माना जा रहा है।
17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से राउंड-1 के मैचों के साथ होगी। आठ टीमों के बीच 22 अक्टूबर तक मैच होंगे और इनमें से दो टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी। सुपर-12 की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी जिसमें ग्रुप-1 के मैच 06 नवंबर और ग्रुप-2 के मैच 08 नवंबर तक खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल 10 और दूसरा 11 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।