
टी-20 विश्व कप 2024 में कैसा रहा नामीबिया क्रिकेट टीम का सफर?
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 में नामीबिया क्रिकेट टीम का सफर समाप्त हो गया है।
ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ नामीबिया ने पहले मुकाबले में सुपर ओवर के दौरान शानदार जीत दर्ज की थी।
इसके बाद उसे लगातार 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप-B में यह टीम 2 अंक और -2.529 के नेट रन रेट के साथ नंबर-4 पर रही।
आइए उनके सफर पर एक नजर डाल लेते हैं।
सफर
नामीबिया के सफर पर एक नजर
नामीबिया को ओमान के खिलाफ मैच में जीत के लिए 110 रन चाहिए थे, लेकिन टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 109 रन बनाए और मैच टाई हो गया।
डेविड विसे के शानदार प्रदर्शन के दम पर सुपर ओवर में टीम को जीत मिली।
नामीबिया को स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से हार मिली।
आखिरी मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर उन्हें 41 रन से हराया।
रिकॉर्ड
नामीबिया ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ नामीबिया की टीम सिर्फ 72 रन पर ऑलआउट हो गई। टी-20 विश्व कप के किसी भी मुकाबले में यह नामीबिया का सबसे छोटा स्कोर है।
मैच में नामीबिया ने पॉवरप्ले के दौरान 3 विकेट खोकर 17 रन बनाए थे, यह टी-20 विश्व कप में पहले 6 ओवर के दौरान बनाया गया छठा सबसे छोटा स्कोर है।
नामीबिया टी-20 विश्व कप में सुपर ओवर में जीत दर्ज करने वाली पहली एसोसिएट टीम भी बनी।
इतिहास
रुबेन ट्रम्पेलमैन ने रचा इतिहास
रुबेन ट्रम्पेलमैन पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप के 2 मुकाबलों में पहली गेंद पर बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।
ओमान के खिलाफ उन्होंने कश्यप प्रजापति को आउट किया था।
स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 विश्व कप में उन्होंने पहली गेंद पर जॉर्ज मुन्से को आउट किया था।
ओमान के खिलाफ उन्होंने दूसरी गेंद पर आकिब इलियास को आउट किया। पहली 2 गेंद पर 2 बल्लेबाजों को आउट करने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह पहले गेंदबाज भी हैं।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार
गेरहार्ड इरास्मस ने नामीबिया के लिए इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके बल्ले से 102 रन निकले। उनके अलावा और कोई बल्लेबाज 70 से ज्यादा रन नहीं बना पाया।
इरास्मस टीम के एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 7.36 की इकॉनमी से 4 विकेट भी अपने नाम किए।
विसे ने 7.77 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए और 127.50 की स्ट्राइक रेट 51 रन बनाए। इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।