चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 1 मैच भी नहीं जीत सकी इंग्लैंड की टीम, ऐसा रहा सफर
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 1 मार्च (शनिवार) को खेला गया।
मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हार मिली। इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मौजूदा संस्करण में सफर समाप्त हो गया।
इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम 1 मैच भी नहीं जीत सकी।
इस संस्करण में इंग्लैंड के सफर पर एक नजर डालते हैं।
स्थान
ग्रुप-B में चौथे स्थान पर रही बांग्लादेश की टीम
इंग्लैंड को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में बेन डकेट की शतकीय पारी (165) भी टीम को जीत नहीं दिला पाई।
इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उसे 8 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। ग्रुप-B में इंग्लैंड की टीम आखिरी स्थान पर रही। तालिका में वह 1 अंक भी अपने नाम नहीं कर पाई।
रन
इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस संस्करण में इंग्लैंड से सर्वाधिक रन बेन डकेट ने बनाए। उन्होंने अपनी 3 पारियों में 75.66 की औसत के साथ 227 रन बनाए, जिसमें 1 शतक भी शामिल रहा।
जो रूट ने 3 पारियों में 75 की औसत और 96.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 225 रन बनाए। उन्होंने अफगानिस्तान के विरुद्ध 120 रन की पारी खेली थी।
कप्तान बटलर ने 3 पारियों में 27.33 की औसत के साथ 82 रन बनाए।
विकेट
इंग्लैंड के लिए इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में निराश किया और यह उनकी असफलता का मुख्य कारण रहा। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबलों में गेंदबाजों ने 300 से ज्यादा रन दिए।
इंग्लिश टीम से जोफ्रा आर्चर ने 33.50 की औसत और 5.94 की इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट लिए।
लियाम लिविंगस्टोन ने 3 मैचों में 33 की औसत के साथ 3 ही विकेट लिए। आदिल राशिद ने 3 मैचों में 48 की औसत के साथ 3 सफलताएं हासिल की।
कप्तानी
बटलर ने छोड़ दी इंग्लैंड की कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के कारण बटलर ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने साल 2016 में पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी की थी। वह 44 वनडे में कप्तान रहे। इस दौरान इंग्लैंड सिर्फ 18 मैच में जीत पाई।
25 मुकाबलों में उसे हार मिली। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला।
कप्तान के तौर पर उन्होंने 43 पारियों में 35.69 की औसत से 1,392 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं।