
टी-20 विश्व कप 2024 में कैसा रहा कनाडा क्रिकेट टीम का सफर?
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 में कनाडा क्रिकेट टीम का सफर समाप्त हो गया है। साद बिन जफर की कप्तानी में यह टीम ग्रुप-A में थी।
टीम ने 4 मुकाबले खेले और सिर्फ 1 मुकाबले में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत मिली।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ उनका आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। कनाडा सुपर-8 में नहीं पहुंच पाई।
ऐसे में आइए जान लेते हैं कि पूरे विश्व कप में उनका सफर कैसा रहा?
सफर
कनाडा के सफर पर एक नजर
कनाडा को पहले मुकाबले में USA क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने 194/5 का स्कोर बनाया था, लेकिन ने 17.4 ओवर में ही USA ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
आयरलैंड के खिलाफ टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और 7 विकेट से जीत दर्ज की।
तीसरे मुकाबले में कनाडा को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से हरा दिया। चौथा और आखिरी मुकाबला भारतीय टीम के साथ था जो रद्द हो गया।
जीत
टी-20 विश्व कप में कनाडा को मिली पहली जीत
कनाडा पहली बार टी-20 विश्व कप में हिस्सा ले रही थी। आयरलैंड के खिलाफ जीत उसकी इस बड़े टूर्नामेंट में पहली जीत थी।
कनाडा विश्व कप के इतिहास की 22वीं टीम बनी है, जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के किसी मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही है।
टेस्ट खेलने वाले देशों में आयरलैंड को कनाडा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 बार हराया है। अन्य किसी भी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ उन्हें जीत नहीं मिली है।
रिकॉर्ड
कनाडा ने ये रिकॉर्ड किए अपने नाम
कनाडा ने टी-20 विश्व कप के इतिहास में एसोसिएट देश के रूप खेलते हुए तीसरे सबसे छोटे लक्ष्य (138 बनाम आयरलैंड) का बचाव किया।
USA ने कनाडा के खिलाफ पहले मैच में 195 रन चेज कर दिए थे। ये टी-20 विश्व कप के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा चेज था।
USA के खिलाफ उस मुकाबले में जेरेमी गॉर्डन ने 1 ओवर में 33 रन खर्च किए थे। ये टी-20 विश्व कप का दूसरा सबसे महंगा ओवर था।
रन
कनाडा के इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार
निकोलस किरटन कनाडा के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने इस विश्व कप में 100 से ज्यादा रन बनाए। उनके बल्ले से 33.66 की औसत से 101 रन निकले।
आरोन जॉनसन 89 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जॉनसन, किरटन और नवनीत धालीवाल के बल्ले से अर्धशतक निकले।
डिलन हेइलिगर ने 5 मैच खेलते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। वह कनाडा के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।