ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: जोश हेजलवुड बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से भी हुए बाहर
अनुभवी ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। 31 वर्षीय पेसर साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं जिसके चलते उन्हें शुरुआती दो मैचों से बाहर होना पड़ा है। चोटिल होने के कारण ही हेजलवुड को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से भी बाहर होना पड़ा था। आइये हेजलवुड के टेस्ट करियर पर एक नजर डालते हैं।
हेजलवुड को ठीक होने के लिए चाहिए और वक्त
हेजलवुड की चोट को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की ओर से बयान भी जारी किया गया है। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "हेजलवुड की चोट में सुधार हो रहा है, उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी की है, लेकिन पूरी तरह से ठीक होने में उन्हें वक्त लगेगा, जिसके लिए उन्हें और समय की आवश्यकता होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने इस मैच के लिए माइकल नेसर और लांस मॉरिस को टीम में बनाए रखा है।"
मुख्य चयनकर्ता का महत्वपूर्ण बयान
बेली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "माइकल ने एडिलेड में शानदार गेंदबाजी की थी, स्कॉट ने भी अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी थी। हम हमेशा की तरह उनके प्रदर्शन से प्रभावित हुए हैं, जो उन्होंने अतीत में किया है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी हमें इन गेंदबाजों का लाभ मिलेगा। हम अपने तेज गेंदबाजी अनुभव और गहराई को विकसित करने और बनाए रखने के अवसरों की तलाश का काम करना जारी रखना चाहते हैं।"
टेस्ट मैचों में कैसे हैं हेजलवुड के आंकड़े?
2014 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले हेजलवुड ने अब तक 58 टेस्ट मैच खेले हैं। 109 पारियों में उन्होंने 26.16 की औसत से 217 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट (2.72) बेहद किफायती रही है। हेजलवुड ने क्रिकेट के सबसे फॉर्मेट में एक पारी में सात बार चार विकेट लेने का कारनामा किया किया है। वे नौ बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।
घर में जबरदस्त हैं हेजलवुड के आंकड़े
हेजलवुड का घर में टेस्ट रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। 2014 से लेकर 2022 के बीच अब तक उन्होंने घर में 33 टेस्ट मैच खेले हैं। 61 पारियों में उन्होंने 25.13 की औसत के साथ 61 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 2.66 की रही है। इस दौरान वे एक पारी में छह बार पांच विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। घर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/70 का रहा है।
टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम और शेड्यूल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम इस प्रकार है: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर। टेस्ट सीरीज शेड्यूल: पहला टेस्ट: 17 दिसंबर से 21 दिसंबर, गाबा दूसरा टेस्ट: 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड तीसरा टेस्ट: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड