
IPL 2020: राजस्थान के पहले मैच में नहीं खेलेंगे जोस बटलर, जानें कारण
क्या है खबर?
राजस्थान रॉयल्स (RR) 22 सितंबर को अपना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अभियान शुरु करेगी।
उन्हें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है जिन्होंने सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को हराया है।
सीजन के अपने पहले मैच से पहले ही राजस्थान को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके स्टार खिलाड़ी जोस बटलर पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
कारण
इस कारण पहला मैच मिस करेंगे बटलर
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बॉयो-सेक्योर वातावरण में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलकर 17 सितंबर को UAE पहुंचे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इनके लिए क्वारंटाइन अवधि घटाकर 36 घंटे कर दिया था।
हालांकि, बटलर अपने परिवार के साथ इन खिलाड़ियों से अलग यात्रा करके दुबई पहुंचे हैं और उन्हें छह दिन के क्वारंटाइन में रहना है।
इसी कारण वह पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
बयान
परिवार के साथ क्वारंटाइन में होने के कारण मिस करूंगा पहला मैच- बटलर
राजस्थान के इंस्टाग्राम पेज पर लाइव के दौरान बटलर ने पहला मैच मिस करने की बात को कंफर्म किया।
उन्होंने कहा, "मैं राजस्थान के लिए पहला मैच मिस करूंगा क्योंकि मैं यहां अपने परिवार के साथ क्वारंटाइन में हूं। यह शानदार है कि राजस्थान ने मुझे यहां अपने परिवार को लाने की छूट दी है। लॉकडाउन में मेरे परिवार का साथ होना मेरे लिए काफी अच्छी बात होगी।"
हालिया प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे बटलर
बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में 121 रन बनाए थे जिसमें 54 गेंदों में खेली गई नाबाद 77 रनों की पारी भी शामिल थी।
दो मैचों के बाद बटलर अपने घर चले गए थे और उन्होंने आखिरी टी-20 मिस किया था।
वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और तीन मैचों में वह केवल 12 रन ही बना सके थे।
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी से मिलने के लिए उत्सुक हैं जायवाल
बटलर ने बताया कि वह युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल से मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा, "मैं अब तक उनसे मिला नहीं हूं, लेकिन मैं उत्सुक हूं कि वह रॉयल्स परिवार से जुड़े हैं। वह भारत के लिए अंडर-19 लेवल पर अच्छा कर रहे हैं और शानदार टैलेंट हैं।"
बटलर ने कहा कि वह जायसवाल से मिलने और उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।