
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: जोस बटलर ने लगाया करियर का 24वां वनडे अर्धशतक
क्या है खबर?
जोस बटलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया है। बटलर ने अपना अर्धशतक 64 गेंदों में पूरा किया जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहे। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने दूसरे वनडे में नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी। कुल मिलाकर यह बटलर के वनडे करियर का 24वां अर्धशतक है। बटलर ने वनडे में अब तक 10 शतक भी लगाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 162 का रहा है।
लेखा-जोखा
बेहद खराब रही थी इंग्लैंड की शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उन्होंने केवल 14 के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। लुंगी एनगिडी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए छह ओवर में 15 रन देते हुए तीनों विकेट हासिल किए हैं। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 24 ओवर की समाप्ति तक 98/3 का स्कोर बना लिया है। बटलर और डेविड मलान (34*) के बीच 84 रनों की साझेदारी हो चुकी है।