बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: जोस बटलर ने लगाया करियर का 24वां वनडे अर्धशतक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स कप्तान जोस बटलर ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतक लगाया है। बटलर ने अपना अर्धशतक 50 गेंदों में पूरा किया था। उन्होंने 64 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। 164वां वनडे मुकाबला खेल रहे बटलर ने करियर का 24वां अर्धशतक लगाया है। वह अब तक 11 शतक भी लगा चुके हैं।
शानदार रहा है बटलर का अंतरराष्ट्रीय करियर
2011 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे बटलर ने अब तक 57 टेस्ट और 103 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने लगभग 32 की औसत से 2,907 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में उन्होंने लगभग 35 की औसत के साथ 2,602 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 1 शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 300 छक्के लगा चुके हैं।