जोस बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुए बाहर, फिल सॉल्ट करेंगे कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 11 सितंबर से मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। 3 मैचों की सीरीज से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी गैरमौजूदगी में फिल सॉल्ट टीम का नेतृत्व करेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ये जानकारी दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बटलर की जगह पर जेमी ओवरटन को टीम में मिला मौका
ECB के मुताबिक, बटलर के दाएं पैर की पिंडली चोटिल है और इसके चलते उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना भी संदिग्ध है। सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टी-20 टीम में बटलर की जगह शामिल किया गया है। इसके अलावा एसेक्स के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को कवर के तौर पर वनडे टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि वनडे सीरीज 19 सितंबर से शुरू होनी हैं।
इंग्लैंड ने 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को दिया मौका
इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली और क्रिस जॉर्डन को टी-20 सीरीज की टीम में नहीं चुना है। ये तीनों खिलाड़ी टी-20 विश्व कप 2024 में टीम का हिस्सा थे, जहां इंग्लैंड सेमीफाइनल में भारत से हार गया था। उनकी अनुपस्थिति में 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, डैन मूसली, जोश हल और जॉन टर्नर को जगह मिली है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की भी टीम में वापसी हुई है।
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
नये खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम में सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन और आदिल राशिद जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड में टी-20 सीरीज जीतने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ सकती है। टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम: फिल सॉल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम कर्रन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, जेमी ओवरटन, रीस टॉपले और जॉन टर्नर।
ऐसा है टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 11 सितंबर को होने वाले पहले टी-20 मैच से हो जाएगी। इस सीरीज के अगले 2 टी-20 मैच 13 और 15 सितंबर को खेले जाएंगे। तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से शुरू होंगे।