इंग्लैंड के नए लिमिटेड ओवर्स कप्तान बने जोस बटलर
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने जोस बटलर को अपना नया लिमिटेड ओवर्स कप्तान बनाया है। बटलर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इयोन मोर्गन की जगह ली है। बटलर ने अब तक मोर्गन की अनुुपस्थिति में नौ वनडे और पांच टी-20 में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में नीदरलैंड में खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी कप्तानी की थी।
चैलेंज के लिए प्रेरित हूं- बटलर
बटलर ने कप्तान बनाए जाने के बाद मोर्गन को उनकी शानदार लीडरशिप के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने आगे कहा, "मोर्गन एक शानदार लीडर रहे हैं और उनके अंडर खेलना बेहतरीन रहा। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है जो अपने रोल में लगाउंगा। मोर्गन की जगह लेना बड़ा सम्मान है और मैं आगे आने वाले चैलेंज के लिए प्रेरित हूं। लिमिटेड ओवर्स की टीम में शानदार गहराई है।"
ऐसा रहा है बटलर का लिमिटेड ओवर्स करियर
151 वनडे मैचों में बटलर ने 41.20 की औसत के साथ 4,120 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में उनका स्ट्राइक-रेट 121.28 का है। नाबाद 162 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। टी-20 में बटलर ने 34.51 की औसत के साथ 2,140 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। नाबाद 101 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
बटलर के नाम हैं ये उपलब्धियां
वनडे में 10 शतकों के साथ बटलर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर हैं। जो रूट (16), इयोन मोर्गन (13), मार्कस ट्रेस्कोथिक (12) और जॉनी बेयरस्टो (11) उनसे ऊपर हैं। Cricinfo के अनुसार बटलर इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनके पास 120 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 4,000 से अधिक एकदिवसीय रन हैं। वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं।
ऐसा रहा मोर्गन का कप्तानी में प्रदर्शन
इयोन मोर्गन ने 126 वनडे में इंग्लैंड की कप्तानी की है और 76 में अपनी टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड के साथ उनका जीत प्रतिशत 60 का रहा है। मोर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने 2019 क्रिकेट विश्व कप जीता था और पहली बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। संयुक्त रूप से सबसे अधिक 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले मोर्गन संयुक्त रूप से सबसे अधिक 42 जीत हासिल करने वाले कप्तान हैं।