IPL में जमकर गरज रहा है जोस बटलर का बल्ला, आंकड़े बता रहे उनकी उपलब्धि
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स (RR) के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला आग उगल रहा है।
IPL 2023 के तीन मैचों में वह 50.67 की शानदार औसत और 180.95 की दमदार स्ट्राइक रेट से 152 रन बना चुके हैं।
बटलर इस सीजन में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह 2 या उससे अधिक अर्धशतक जमाने वाले 5 बल्लेबाजों में भी शामिल हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
IPL 2022 के बाद से 1,000+ रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज
बटलर की काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके और अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर है।
बटलर (1,015) IPL 2022 के बाद से अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 1,000 से अधिक रन बनाए हैं। दूसरे नंबर के बल्लेबाज से उनके 336 रन अधिक हैं।
इस मामले में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 679 रन बनाए हैं। उनके बाद शिखर धवन (586), फाफ डु प्लेसिस (564) और शुभमन गिल (560) हैं।
रिपोर्ट
पिछली 21 IPL पारी में बना चुके हैं 1,139 रन
बटलर की फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ समय बिता रहे हैं।
पिछली 21 IPL पारी में बटलर ने 1,139 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 124(64), 35(28), 100(68), 70*(47), 13(11), 54(24), 103(61), 116(65), 8(9), 67(52), 22(25), 30(16), 7(11), 2(6), 2(5), 89(56), 106*(60), 39(35), 54(22), 19(11), 79(52) रन की पारियां खेली हैं।
बटलर ने अपनी फॉर्म को इस सीजन में वहीं से शुरू किया है, जहां पिछले सीजन में खत्म किया था।
रिपोर्ट
पिछले सीजन में जमकर गरजा था बटलर का बल्ला
IPL 2022 में RR ने फाइनल तक का सफर तय किया था। इस उपलब्धि में बटलर के प्रभावशाली प्रदर्शन का बहुत बड़ा योगदान था।
हालांकि, RR दुर्भाग्यशाली रही थी और फाइनल में गुजरात जायंट्स (GT) के खिलाफ मुकाबला गंवाकर 2008 के बाद दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई थी।
पिछले सीजन में बटलर ने 57.53 की औसत और 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक जमाए थे।
रिपोर्ट
DC के खिलाफ पिछले मैच में बने जीत के नायक
RR ने अब तक इस सीजन में कुल 3 मुकाबले खेले हैं इनमें से 2 में बटलर का जीत में अहम योगदान रहा है।
पिछले मैच में उन्होंने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 154.90 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंद में 79 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का जमाया।
इस प्रदर्शन की बदौलत RR (199/4) टीम DC (142/9) को 57 रन के अच्छे अंतर से हराने में कामयाब रही।
रिपोर्ट
बटलर का IPL करियर
बटलर अपने IPL करियर में अब तक 85 मैच में 40.31 की औसत और 151.04 की स्ट्राइक रेट से 2,983 रन बना चुके हैं।
124 के उच्च स्कोर के साथ इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 17 अर्धशतक भी निकले हैं। वह लीग में 296 चौके और 140 छक्के लगा चुके हैं।
बटलर लीग में 21वें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह RR की ओर से तीसरे सर्वाधिक रन (2,456) बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।