जोस बटलर ने टी-20 विश्व कप में पूरे किए 1,000 रन, जानिए उनके आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने भारतीय टीम के खिलाफ 15 गेंदों में 23 रन की छोटी पारी खेली। हालांकि, इस दौरान उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। पारी का 10वां रन बनाते ही उनके टी-20 विश्व कप इतिहास में 1,000 रन पूरे हो गए। बटलर यह उपलब्धि हासिल करने वाले कुल मिलाकर चौथे खिलाड़ी बने हैं। आइए बटलर के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इस विशेष क्लब में शामिल हुए बटलर
बटलर ने अब तक टी-20 विश्व कप में 35 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.20 की औसत और 147 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,013 रन बनाए हैं। वह टी-20 विश्व कप में यह उपलब्धि हासिल करने के मामले में विराट कोहली (1,216), रोहित शर्मा (1,211), और महेला जयवर्धने (1,016) के क्लब में शामिल हो गए हैं। बटलर मौजूदा विश्व कप में अब तक 8 मैचों में 42.80 की औसत से 214 रन बना चुके हैं।
कैसा रहा है बलटर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
बटलर के अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 124 मैच की 114 पारियों में 35.87 की औसत और 146.30 की स्ट्राइक रेट से 3,264 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतकों के अलावा 1 शतक भी जड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 101 रन का रहा है। वह विकेटकीपर के रूप में 3,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। भारत के खिलाफ 22 मैचों में उन्होंने 33.20 की औसत से 498 रन अपने नाम किए हैं।