टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले 9वें बल्लेबाज बने जोस बटलर, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 ब्लॉस्ट 2023 में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए डर्बीशायर के खिलाफ 39 गेंदों पर 83 रन बनाए।
इस दौरान बटलर ने 8 चौके और 6 शानदार छक्के लगाए। वह टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया है। मैकुलम ने जहां टी-20 क्रिकेट में 9,922 रन बनाए, वहीं बटलर ने 350 पारियों में 10,000 रन पूरे करने का कारनामा किया।
आंकड़े
क्रिस गेल ने टी-20 में बनाए सबसे ज्यादा रन
टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 14,562 रन बनाए हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर शोएब मलिक (12,528 रन) , तीसरे पर कीरोन पोलार्ड (12,175), चौथे पर विराट कोहली (11,965 रन) और 5वें पर डेविड वॉर्नर (11,695 रन) हैं।
छठे नंबर पर आरोन फिंच (11,392 रन), 7वें पर एलेक्स हेल्स (11,214 रन) और 8वें पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (11,035 रन) हैं।
रोहित ने 362 तो विराट ने 285 पारियों में 10,000 टी-20 रन बनाए थे।