गावस्कर ने की थी बेयरेस्टो पर टिप्पणी, अब इंग्लिश बल्लेबाज ने दिया जवाब
पूर्व भारतीय महान ओपनर और वर्तमान समय में कमेंट्री करने वाले सुनील गावस्कर इंग्लैंड के पूरे भारत दौरे पर कमेंट्री बॉक्स में बैठे नजर आए हैं। टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो पर टिप्पणी की थी। अब भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में मैच जिताउ शतकीय पारी खेलने के बेयरेस्टो ने गावस्कर को करारा जवाब दिया है। जानें क्या थी गावस्कर की टिप्पणी और अब उन्हें क्या मिला है जवाब।
गावस्कर ने की थी यह टिप्पणी
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेयरेस्टो के तीन बार शून्य पर आउट होने के बाद गावस्कर ने कहा था कि ऐसा लगता है कि बेयरेस्टो का टेस्ट क्रिकेट में मन नहीं लगता है और वह क्रीज पर खड़े नहीं होना चाहते हैं।
फोन या मैसेज करें तब बताउं कि टेस्ट में कितना लगता है मेरा मन- बेयरेस्टो
इंडिया टुडे के मुताबिक बेयरेस्टो ने कहा कि पहली बात तो मैंने ऐसी कोई टिप्पणी सुनी ही नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "यदि वह इच्छुक हैं तो मुझे फोन कर सकते हैं और मैं उन्हें बताउंगा कि टेस्ट में अच्छा करने का मेरा कितना मन होता है और टेस्ट खेलने से मुझे कितनी खुशी मिलती है। मेरा फोन चालू है और वह मुझे फोन या मैसेज कुछ भी कर सकते हैं।"
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निराशाजनक रहा था बेयरेस्टो का प्रदर्शन
वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बेयरेस्टो को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। हालांकि, अंतिम दो टेस्ट के लिए वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे। डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में बेयरेस्टो शून्य पर आउट हुए थे और अंतिम टेस्ट में भी वह एक पारी में 28 और दूसरी पारी में शून्य रन बना सके थे। चार में से तीन पारियों में बेयरेस्टो 10 गेंद भी नहीं खेल सके थे।
वनडे सीरीज में आग उगल रहा है बेयरेस्टो का बल्ला
वनडे सीरीज के दो मैचों में 218 रन बना चुके बेयरेस्टो फिलहाल सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पहले वनडे में 94 और दूसरे में 124 रनों की पारी खेली थी। बेयरेस्टो ने पहले वनडे में केवल 66 गेंदों का ही सामना किया था। उन्होंने पहले वनडे में सात और दूसरे में भी सात छक्के लगाए थे। टी-20 सीरीज के पांच मैचों में वह केवल 118 रन बना सके थे।
भारत दौरे पर अब तक दो सीरीज गंवा चुकी है इंग्लैंड
भारत दौरे पर इंग्लिश टीम अब तक टेस्ट और टी-20 सीरीज गंवा चुकी है। उन्होंने पहला टेस्ट जीतकर दौरे की शुरुआत की थी, लेकिन अगले तीन टेस्ट गंवाकर उन्होंने सीरीज 1-3 से गंवा दी थी। टी-20 सीरीज में भी उन्होंने जीत के साथ शुरुआत की थी और एक समय 2-1 से आगे थे, लेकिन अंतिम दो टी-20 लगातार जीतकर भारत ने सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी।