Page Loader
दूसरा टी-20: जॉनसन चार्ल्स ने वेस्टइंडीज की ओर से जड़ा सबसे तेज शतक, जानिए उनके आंकड़े
जॉनसन चार्ल्स ने लगाया तेज शतक (तस्वीर: ट्विटर/@windiescricket)

दूसरा टी-20: जॉनसन चार्ल्स ने वेस्टइंडीज की ओर से जड़ा सबसे तेज शतक, जानिए उनके आंकड़े

Mar 26, 2023
07:39 pm

क्या है खबर?

दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के जॉनसन चार्ल्स ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक (118) लगाया है। उनकी पारी की बदौलत कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258/5 का स्कोर बनाया है। वह आज वेस्टइंडीज से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने काइल मेयर्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। आइए उनकी पारी और रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं

पारी 

ऐसी रही चार्ल्स की शतकीय पारी 

जब वेस्टइंडीज ने 2 के स्कोर पर ब्रेंडन किंग का विकेट खोया था, तब चार्ल्स बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे चार्ल्स ने 46 गेंदों में 10 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 118 रन की पारी खेली।

रिकॉर्ड्स 

चार्ल्स ने बनाए ये रिकॉर्ड्स 

चार्ल्स टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस प्रारूप में उनसे तेज शतक सिर्फ डेविड मिलर, रोहित शर्मा और एस विक्रमशेखर (तीनों ने 35-35 गेंदों में) ने लगाए हैं। वह अब वेस्टइंडीज की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 47 गेंदों में शतक लगाया था।

जानकारी

चार्ल्स ने वेस्टइंडीज से बनाया दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 

चार्ल्स आज वेस्टइंडीज की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ एविन लेविस (125*) हैं। उन्होंने व्यक्तिगत स्कोर के मामले में गेल (117) को पीछे छोड़ा है।

अंतरराष्ट्रीय करियर 

ऐसा रहा है चार्ल्स का अंतरराष्ट्रीय करियर 

विकेटकीपर बल्लेबाज चार्ल्स ने साल 2011 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। एक दशक से ज्यादा लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में वह अब तक सिर्फ 40 टी-20 मैच ही खेल सके हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से 950 से अधिक रन बना लिए हैं। इस अपने करियर में अब तक 100 से ज्यादा चौके और 40 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं।

आंकड़े 

रनों के मामले में फ्लैचर से आगे निकले चार्ल्स 

अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 950 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और वह इस आंकड़े को पार करने वाले वेस्टइंडीज के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस बीच उन्होंने रनों के मामले में रोवमैन पॉवेल (935) और आंद्रे फ्लैचर (950) को पीछे छोड़ दिया है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज की ओर से आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

वेस्टइंडीज 

वेस्टइंडीज ने बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर 

चार्ल्स के शतक के अलावा काइल मेयर्स (51) और रोमारियो शेफर्ड (41*) ने उपयोगी पारी खेली और वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी टीम का पांचवा सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। इसके साथ ही यह कैरेबियाई टीम का इस प्रारूप का अब तक का सर्वोच्च स्कोर बन गया है। इससे पहले वेस्टइंडीज का सबसे बड़ा स्कोर 245/6 था, जो उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था।