जॉन सीना ने किया बड़ा खुलासा, बोले- WWE को नहीं है मेरी जरूरत
इस बात में कोई शक नहीं है कि जॉन सीना WWE के सबसे महान रेसलर्स में से एक हैं। सीना 2005 से लेकर 2017 तक लगातार कंपनी का चेहरा रहे हैं। हालांकि, पिछले एक साल से सीना कंपनी के लिए ज़्यादा समय नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि फिलहाल वो अपने फिल्मी पर ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं। सीना ने हाल ही में कहा है कि WWE को उनकी जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें WWE की जरूरत है।
कंपनी के लिए काफी फायदेमंद हैं सीना
सीना ने हमेशा कंपनी की रेटिंग बढ़ाने का काम किया है क्योंकि उनकी फैन फॉलोविंग बेहद ज़्यादा है। इसके अलावा फिलहाल फुल-टाइमर नहीं होने के बावजूद भी सीना कंपनी के लिए सबसे ज़्यादा मर्चेंडाइज सेल करने वाले रेसलर हैं। कंपनी की लगातार गिर रही रेटिंग्स ने विंस मैकमैहन की चिंता बढ़ाने का काम किया है क्योंकि अब उनके पास सीना भी नहीं हैं जो रेटिंग्स को सुधारने का काम कर सकें।
WWE को नहीं है मेरी जरूरत- सीना
सीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि WWE उन्हें कंपनी में नहीं चाहती है, लेकिन फिर भी वह हर मुमकिन तरीके से कंपनी में अपना योगदान देना चाहते हैं। इंटरव्यू के दौरान सीना ने कहा, "WWE मुझे नहीं चाहती है। मैं WWE को चाहता हूं और इससे जुड़े अपने हर लम्हे से मुझे बेइंतहा प्यार है। रेसलमेनिया 35 पर मुझे इस बात का अहसास भी हुआ।"
सीना ने बताया फिर से फुल-टाइमर नहीं बन पाने का कारण
सीना ने फिर से फुल-टाइमर नहीं बन पाने का कारण बताया है और कहा है कि फिलहाल वे अपने फिल्मी करियर में व्यस्त हैं और उनके लिए समय निकाल पाना बेहद मुश्किल है। सीना ने आगे कहा, "मेरे जीवन में फिलहाल कुछ टार्गेट हैं जिन्हें मैं हासिल करना ही चाहूंगा, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैं WWE से प्यार नहीं करता। मैं 42 साल का हो चुका हूं और कंपनी का टैलेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है।"
टाइटल्स से भरा रहा है सीना का करियर
सीना ने WWE में कई टाइटल जीते हैं। सीना पांच बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रहे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने चार बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती है। सीना रिकॉर्ड 16 बार WWE के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। सीना ने दो बार रॉयल रंबल भी जीता है और पांच बार कंपनी के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया को हेडलाइन किया है।