
WWE: 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने दिए रिंग में वापसी के संकेत
क्या है खबर?
WWE सुपरस्टार जॉन सीना पिछले कुछ समय से WWE रिंग से बाहर चल रहे हैं।
फिलहाल सीना अपने हॉलीवुड करियर पर ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं और WWE पर बेहद कम देखे जाते हैं।
हालांकि, उन्हें रैंडी ऑर्टन द्वारा लगातार चैलेंज मिल रहा है और अब खबरें आ रही हैं कि सीना ने भी रिंग में वापसी की उम्मीदों को छोड़ा नहीं हैै।
आइए जानते हैं कि आखिर कब हो सकती है सीना की वापसी।
रेसलमेनिया
दशकों तक रेसलमेनिया मिस नहीं करना चाहूंगा- सीना
जॉन सीना ने रेसलमेनिया 19 पर पहली बार रेसलमेनिया अपिएरेंस किया था और उसके बाद से वह कभी भी रेसलमेनिया से बाहर नहीं रहे हैं।
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने कहा, "रेसलमेनिया 19 पर पहला अपिएरेंस करने के बाद से मैंने कोई भी रेसलमेनिया मिस नहीं किया है और मैं आने वाले दशकों तक एक भी बार इसे मिस नहीं करना चाहता हूं।"
रिंग में वापसी
WWE रिंग में वापसी के लिए बेकरार हूं- सीना
रैंडी ऑर्टन ने सीना को रेसलमेनिया 36 पर मुकाबला लड़ने के लिए चैलेंज किया था और उसके बारे में पूछे जाने पर सीना ने कहा कि उन्हें तो यह पता ही नहीं था।
सीना ने आगे कहा, "मैं मैच तो बनाता नहीं, लेकिन WWE में परफॉर्म करके मैं काफी कृतज्ञ हूं। मैं जितने दिन इससे दूर हूं उतना ही ज़्यादा इसे मिस कर रहा हूं। रिंग में वापसी के लिए मैं बेकरार हूं।"
चैलेंज
इस तरह ऑर्टन ने किया था सीना को चैैलेंज
रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच काफी लंबी राइवलरी रही हैं और दोनों ने WWE यूनिवर्स को कई शानदार मुकाबले दिए हैं।
एक मैग्जीन के कवर पर सीना की फोटो देखकर ऑर्टन ने उन्हें सोशल मीडिया पर चैलेंज किया था।
ऑर्टन ने लिखा, "मैं लंदन के लिए फ्लाइट में हूं। सीना मैं चैलेंज के लिए तैयार हूं, लेकिन क्या तुम तैयार हो? शायद रेसलमेनिया 36 पर या हॉलीवुड ने तुम्हें पूरी तरह बुक कर रखा है?"
इंस्टाग्राम पोस्ट
ऑर्टन का सीना को चैैलेंज
रिकॉर्ड
सीना के पास है यह रिकॉर्ड बनाने का मौका
वर्तमान समय में सीना WWE के 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और वह रिक फ्लेयर (16) के साथ सबसे ज़्यादा वर्ल्ड टाइटल के रिकॉर्ड को शेयर कर रहे हैं।
यदि सीना रिंग में वापसी करते हैं और एक टाइटल जीतने में कामयाब रहते हैं तो फिर वह WWE में सबसे ज़्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने का रिकॉर्ड बना देंगे।
कंपनी के हिसाब से देखा जाए तो वे जरूर सीना को यह उपलब्धि दिलाना चाहेंगे।