WWE: जॉन सीना ने की बड़ी घोषणा, मंडे नाइट रॉ पर दिया दमदार प्रोमो, देखे वीडियो
क्या है खबर?
रेसलिंग फैंस मंडे नाइट रॉ देखने के लिए सोमवार की रात का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
7 जनवरी के मंडे नाइट रॉ एपिसोड पर रेसलिंग फैंस के लिए कई बढ़िया चीजें हुई।
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाते हुए डीन एंब्रोज़, बॉबी लैश्ली और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मुकाबला लड़ा।
शो पर सीना ने एक घोषणा करते हुए फैंस को और भी खुश कर दिया।
रॉयल रंबल
रॉयल रंबल में हिस्सा लेंगे सीना
काफी दिनों से रेसलिंग फैंस इस बात को लेकर असमंजस में थे कि 2019 के पहले रॉयल रंबल में जॉन सीना हिस्सा लेंगे या नहीं।
हालांकि बीती रात सीना ने फैंस के असमंजस को दूर कर दिया और उन्होंने साफ कर दिया कि वह रॉयल रंबल में हिस्सा लेंगे।
सीना ने कहा कि वह नहीं चाहते कि एक बार फिर उन्हें 2018 की तरह कोई मुकाबला लड़ना पड़े।
वह रेसलेमेनिया 35 जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सीना
सीना ने दिया दमदार प्रोमो
सीना ने बीती रात मंडे नाइट रॉ पर बेहद दमदार प्रोमो दिया। इस प्रोमो में सीना ने अपनी काबिलियत दिखाई।
लगभग 1 मिनट 30 सेकेंड के प्रोमो में सीना ने बेहद दमदार आवाज में लोगों को अपनी रॉयल रंबल वापसी के बारे में बताया।
सीना का यह प्रोमो देखकर किसी भी रेसलिंग फैन के शरीर में कंपन हो जाएगी। सीना ने यह दिखा दिया कि वह अभी भी माइक पर शानदार हैं।
फेसबुक पोस्ट
सीना का दमदार प्रोमो
जानकारी
जनवरी के अंत में होगा रॉयल रंबल
WWE रॉयल रंबल 2019 का आयोजन 27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी) को किया जाएगा। रॉयल रंबल फीनिक्स के चेज़ फील्ड एरीना में आयोजित की जाएगी। इस एरीना में लगभग 40 हजार दर्शक बैठ सकते हैं।