WWE: क्या रिटायरमेंट लेने वाले हैं जॉन सीना? इस तरह दिया फैंस को संकेत
क्या है खबर?
WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग प्रमोशन कंपनी है और इसने कई सुपरस्टार्स दिए हैं।
जॉन सीना को दशकों तक कंपनी का फेस बनाए रखा गया और उन्हें रेसलिंग जगत में जो प्यार मिलता है वह शायद ही किसी को मिलता होगा।
हालांकि, पिछले 2-3 सालों में सीना रिंग में ज़्यादा एक्टिव नहीं रहे हैं और वह हॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
रेसलमेनिया 36 के बाद सीना ने अब रिटायरमेंट के संकेत दिए हैं।
संकेत
दो ट्वीट करके सीना ने दिया संकेत
सीना ने ट्वीट करके लिखा कि सभी चीजों का अंत होता है और जब जाने का समय आ जाए तो उन्हें अंदाजा लगाने के लिए छोड़ देना चाहिए।
अगले दिन उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'अस्थिरता काफी चैलेंज लेकर आती है। एक सबसे कठिन और सबसे महत्वपूर्ण चैलेंज जिसका सामना हम रोज करते हैं वह है अपने बेस्ट फॉर्म में रहना। यह ऐसा चैलेंज है जो निश्चित रूप से एफर्ट का हकदार है।'
रेसलमेनिया
लगातार रेसलमेनिया के मुकाबले मिस कर रहे हैं सीना
कंपनी के सबसे बड़े चेहरे में से एक सीना पिछले दो सालों से रेसलमेनिया में बड़ा मुकाबला नहीं लड़ रहे हैं।
रेसलमेनिया 35 में उन्होंने डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स के अपने काफी पुराने रूप में वापसी की थी और रैप बैटल करते नजर आए थे।
इस साल के रेसलमेनिया में भी वह मुकाबला करने तो उतरे, लेकिन ज़्यादा शारीरिक संपर्क करते नहीं दिखाई दिए।
लगातार वह खुद को रिंग से दूर रख रहे हैं।
रिटायरमेंट
इससे पहले सीना ने कही थी कभी भी WWE से रिटायर नहीं होने की बात
सीना ने पिछले साल कहा था कि WWE उनका परिवार है और आज वह जो कुछ भी हैं वह WWE की बदौलत ही है।
उन्होंने कहा था, "मैं नहीं सोचता कि मैं कभी रिटायर हूंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आप परिवार से रिटायर से नहीं हो सकते हैं। अगले साल मैं 43 साल का हो जाउंगा और मुझे पता है कि मैं पहले जितना तेज नहीं हूं।"
सीना ने यह भी कहा था कि वह WWE का झंडा कभी नहीं छोड़ेंगे।
WWE करियर
दो दशक से WWE में हैैं सीना
सीना ने 2000 में WWE करियर की शुरुआत की थी और दो दशक से कंपनी में बने हुए हैं।
इस दौरान उन्होंने 13 बार WWE चैंपियनशिप और तीन बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती है।
पांच बार वह यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रह चुके हैं। वह टैग टीम खिताब भी जीत चुके हैं।
2015 के बाद से सीना ने एक्टिंग करियर शुरु किया और अब तक 15 से ज़्यादा फिल्म और 20 से ज़्यादा टेलीविजन शो में काम कर चुके हैं।