जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा ने शुक्रवार को एकाएक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया।
जोगिंदर ने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
क्रिकेट में जोगिंदर की यात्रा 2002 से शुरू हुई थी जो 2017 तक चली। इस दौरान उन्हें खेल के उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान भी मिला।
रिपोर्ट
जोगिंदर ने ट्वीट कर किया संन्यास का ऐलान
जोगिंदर ने ट्वीट पर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, 'आज, अपार कृतज्ञता और विनम्रता के साथ, मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सेवानिवृत्ति की घोषणा करता हूं।'
उन्होंने कहा, '2002-2017 की मेरी यात्रा मेरे जीवन का सबसे शानदार वर्ष रहा है, क्योंकि यह खेल के उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान था। मैं BCCI, हरियाणा क्रिकेट संघ (HCA), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और हरियाणा सरकार को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें जोगिंदर शर्मा का ट्वीट
Announced retirement from cricket Thanks to each and everyone for your love and support 🙏❤️👍👍 pic.twitter.com/A2G9JJd515
— Joginder Sharma 🇮🇳 (@MJoginderSharma) February 3, 2023
रिपोर्ट
जोगिंदर से जुड़ी टी-20 विश्व कप 2007 की खास यादें
जोगिंदर की पहचान टी-20 विश्व कप 2007 के फाइनल मुकाबले में अंतिम ओवर फेंकने की वजह से है।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। तब इस गेंदबाज ने भारत को यादगार जीत भी दिला दी।
ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने मिस्बाह उल हक को फंसाते हुए गेंद डाली, जिसपर उन्होंने स्कूप शॉट खेला। बाउंड्री पर खड़े एस श्रीसंत ने कैच लपका और भारत 5 रन से मैच जीत गया।
रिपोर्ट
जोगिंदर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
39 साल के जोगिंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ 2004 में अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने इस फॉर्मेट में चार मैचों में 4.60 की इकॉनमी रेट से एक विकेट लिया। वनडे में उन्होंने 35.00 की बल्लेबाजी औसत से तीन पारियों में कुल 35 रन भी बनाए थे।
वहीं चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस गेंदबाज ने 9.52 की इकॉनमी रेट और 34.50 की औसत से चार विकेट हासिल किए।
रिपोर्ट
जोगिंदर का IPL क्रिकेट करियर
दाएं हाथ के गेंदबाज जोगिंदर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पंजाब किंग्स के खिलाफ 2008 में खेला था।
उस मैच में उन्होंने चार ओवर में 47 रन देकर एक विकेट लिया था।
IPL करियर में उन्होंने 16 मैचों में 9.82 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/27 का रहा था। उन्होंने लीग का अंतिम मैच 2011 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था।