बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: जोफ्रा आर्चर ने दूसरे टी-20 में चटकाए 3 विकेट
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में धारदार गेंदबाजी की है। आर्चर ने 4 ओवर में केवल 13 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
14वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे आर्चर अब तक लगभग 23 की औसत से 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 33 रन देकर 4 विकेट लेना उनका इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
प्रदर्शन
ऐसा रहा है आर्चर का अब तक का करियर
आर्चर इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट और 21 वनडे भी खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 42 विकेट चटकाए हैं जिसमें 3 बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेना शामिल रहा है।
वनडे में उन्होंने 42 विकेट लिए हैं जिसमें 40 रन देकर 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
आर्चर अब तक 128 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम 164 विकेट दर्ज हैं। 18 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।