
विश्व कप 2023: इंग्लैंड टीम के साथ भारत आएंगे जोफ्रा आर्चर, रिजर्व खिलाड़ियों में मिली जगह
क्या है खबर?
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल ही में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान किया था।
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इस टीम में जगह नहीं मिली थी। अब उन्हें ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है, वह भारत में ही पुनर्वास जारी रखेंगे।
आर्चर अभी पूरी तरह से चोट से नहीं उबर पाए हैं। प्रशंसकों को उनके टीम में वापसी का इंतजार है।
प्रदर्शन
42 विकेट चटका चुके हैं आर्चर
चयनकर्ता ल्यूक राइट ने सोमवार को पुष्टि की कि आर्चर ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप भारत जाएंगे।
आर्चर ने वनडे विश्व कप 2019 में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 11 मुकाबलों में उन्होंने 20 विकेट लिए थे। इसके बाद से ही वह फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
आर्चर 21 वनडे में 42 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनकी औसत 21.73 की और इकॉनमी 4.80 की रही है। 6/40 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
जानकारी
वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।