Page Loader
जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर
चोटिल हैं आर्चर (तस्वीर: एक्स/@ICC)

जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर

May 21, 2025
06:19 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 29 मई से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल, वह अंगूठे की चोट के कारण इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें कि आर्चर हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

ECB ने जारी किया बयान 

आर्चर की जगह ल्यूक वुड को वनडे टीम में शामिल किया गया है। ECB ने अपने बयान में कहा, "जोफ्रा आर्चर दाएं अंगूठे की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। अगले कुछ दिनों में इंग्लैंड की मेडिकल टीम द्वारा उनका फिर से मूल्यांकन किया जाएगा ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वह कब खेल में वापसी कर सकते हैं।"

IPL 

IPL में चोटिल हुए थे आर्चर 

आर्चर को 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी। उन्होंने इस सीजन में 12 मैच खेले, जिसमें 39.18 की औसत और 9.47 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट चटकाए थे। बता दें कि RR की टीम भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीते थे।

टीम 

वनडे सीरीज के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम 

इंग्लैंड की टीम अपने घर पर 29 मई को पहला वनडे खेलेगी। इसके बाद 1 और 3 जून को सीरीज के बचे हुए वनडे मैच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), ल्यूक वुड, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।