Page Loader
IPL 2021: कोहनी की चोट के कारण पहला हाफ मिस कर सकते हैं आर्चर

IPL 2021: कोहनी की चोट के कारण पहला हाफ मिस कर सकते हैं आर्चर

लेखन Neeraj Pandey
Mar 21, 2021
03:36 pm

क्या है खबर?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का समापन हो चुका है जिसे भारत ने 3-2 से अपने नाम किया है। इस सीरीज में इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक सात विकेट हासिल किए। पिछले 1-2 सालों से लगातार कोहनी की समस्या से जूझ रहे आर्चर अब वापस इंग्लैंड लौट सकते हैं। कोहनी की समस्या के कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला हाफ मिस कर सकते हैं।

बयान

गंभीर हो गई है आर्चर की चोट- मोर्गन

अंतिम टी-20 गंवाने के बाद इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने बताया था कि आर्चर की चोट लगातार खराब होती जा रही है और उनके वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहने पर शंका के बादल मंडरा रहे हैं। उन्होंने कहा, "आर्चर की वनडे सीरीज के लिए उपलब्धता साफ नहीं है। एक दिन इंतजार करके देखा जाएगा कि उनकी हालत कैसी है। उनकी चोट गंभीर हो गई है और अब उस पर ध्यान दिया जाना जरूरी है।"

परेशानी

लगातार परेशानी में दिख रहे हैं आर्चर

इसी समस्या के कारण आर्चर ने भारत के खिलाफ दूसरा और चौथा टेस्ट मिस किया था। हालांकि, उन्होंने टी-20 सीरीज में वापसी की और सभी पांच मैचों में हिस्सा लिया था। वनडे सीरीज शुरु होने से पहले ही उन्हें आराम दिए जाने की रिपोर्ट्स आई थी और कहा गया था कि वर्कलोड को देखते हुए उन्हें वापस इंग्लैंड भेजा जा सकता है। यदि आर्चर इंग्लैंड जाएंगे तो फिर उनका IPL में हिस्सा लेना मुश्किल हो सकता है।

IPL 2020

पिछले सीजन से पहले भी समस्या में थे आर्चर

IPL 2020 की शुरुआत से पहले आर्चर को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। चोट के कारण वह IPL से बाहर हो गए थे, लेकिन कोरोना के कारण सीजन को आगे बढ़ाना पड़ा था। सीजन आगे बढ़ जाने के कारण वह समय पर फिट हो गए थे और उन्होंने सीजन में हिस्सा लिया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले सीजन 14 मैचों में सबसे अधिक 20 विकेट हासिल किए थे।

RR

RR के लिए कठिन होगा आर्चर का विकल्प खोजना

यदि आर्चर IPL के पहले हाफ या फिर पूरे IPL में हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो फिर RR की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। पिछले दो सीजन से आर्चर टीम के मुख्य तेज गेंदबाज रहे हैं और लगातार उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सीजन टीम ने क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है और आर्चर के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की कोशिश की थी।