
भारत बनाम इंग्लैंड: वनडे सीरीज से जोफ्रा आर्चर को दिया जा सकता है आराम- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका आखिरी मैच 20 मार्च को खेला जाना है।
इसके बाद दोनों देशों के बीच 23 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिससे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आराम दिया जा सकता है।
बता दें वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए इंग्लिश टीम प्रबंधन ये फैसला कर सकता है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
रिपोर्ट
आर्चर की फिटनेस को लेकर ज्यादा जोखिम नहीं लेना इंग्लैंड
डेली मेल के मुताबिक इंग्लैंड का टीम प्रबंधन आर्चर की फिटनेस को लेकर ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते इसीलिए उन्हें वनडे सीरीज से बाहर किया जा सकता है।
इसी साल एशेज और टी-20 विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट खेले जाने हैं, जिसमें आर्चर मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।
अगर आर्चर को आराम दिया जाएगा तो यह फैसला राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए भी सही रहेगा, ऐसे में उन्हें IPL से पहले अच्छा आराम मिल सकेगा।
टेस्ट सीरीज
कंधे की चोट के कारण चौथा टेस्ट नहीं खेल सके थे आर्चर
इससे पहले भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में भी आर्चर नहीं खेले थे। बता दें आर्चर उस टेस्ट में कंधे की समस्या के कारण नहीं खेल सके थे।
ऐसे में उनके टी-20 सीरीज में भी खेलने को लेकर संशय था लेकिन वह फिट नजर आए हैं।
जिस गति और लय से आर्चर ने इस सीरीज में गेंदबाजी की है उससे उनके फिट होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
प्रदर्शन
टी-20 सीरीज में आर्चर का प्रदर्शन
मौजूदा टी-20 सीरीज में आर्चर ने अब तक सात विकेट ले लिए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने अपने चौथे मुकाबले में टी-20 अंतरराष्ट्रीय का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।
वहीं पहले टी-20 में आर्चर ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए थे। हालांकि, वह इस सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में कोई विकेट नहीं ले सके थे।
जानकारी
इस समय बराबरी पर है टी-20 सीरीज
चार मैचों के बाद इस समय टी-20 सीरीज 2-2 से बराबरी पर है। सीरीज का पांचवा और निर्णायक मुकाबला 20 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है।
भारतीय टीम
वनडे सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू होगी। इसके बाद 26 और 28 मार्च को अगले दो वनडे खेले जाएंगे।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। दूसरी तरफ अभी इंग्लैंड की टीम नहीं चुनी गई है।
भारतीय टीम: विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।