
जोफ्रा आर्चर ने किया वनडे में अपना बेस्ट प्रदर्शन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिए 6 विकेट
क्या है खबर?
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने वनडे में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 9.1 ओवर में 40 रन देकर छह विकेट हासिल किए। यह वनडे में जोफ्रा का पहला फाइव विकेट हॉल भी है।
मई 2019 में वनडे डेब्यू करने वाले आर्चर अब तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 19 वनडे मैचों में 37 विकेट ले चुके हैं।
इस सीरीज से पहले आर्चर ने सितंबर 2020 में आखिरी वनडे खेला था।
वापसी
SA20 के साथ मैदान पर लौटे थे आर्चर
चोट के कारण आर्चर ने पिछले दो साल में बेहद कम ही मैच खेले और लगभग 18 महीने मैदान से बाहर रहे।
हाल ही में SA20 के साथ आर्चर ने मैदान पर वापसी की थी। MI केपटाउन के लिए खेलते हुए आर्चर ने पांच मैचों में आठ विकेट हासिल किए थे।
2019 में इंग्लैंड को वनडे विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले आर्चर की वापसी 2023 विश्व कप से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर है।