जो रूट बनाम केन विलियमसन: टेस्ट में दोनों बल्लेबाजों का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 28 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज में मेजबान टीम को केन विलियमसन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह भारतीय टीम के खिलाफ पिछली सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल सके थे। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम में सबकी नजरें जो रूट पर रहने वाली हैं। इस बीच इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के टेस्ट में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ प्रदर्शन
रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 18 टेस्ट में 55.06 की औसत के साथ 1,707 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 226 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। विलियमसन ने इंग्लैंड के विरुद्ध 16 टेस्ट में 36.85 की औसत के साथ 995 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 132 रन के सर्वोच्च स्कोर के 4 शतक और 4 ही अर्धशतक लगाए हैं।
WTC के मौजूदा चक्र में दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 19 टेस्ट की 34 पारियों में 56.45 की औसत के साथ 1,750 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं। विलियमसन ने WTC 2023-25 में अब तक 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 50.46 की औसत से 757 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
न्यूजीलैंड में दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन
आगामी टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड में खेली जानी है। रूट ने न्यूजीलैंड में 9 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में 52.53 की औसत के साथ 788 रन बनाए हैं। इस बीच वह 2 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। विलियमसन ने अपने घर पर 49 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 66.85 की अविश्वसनीय औसत के साथ 4,747 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और इतने ही अर्धशतक निकले हैं।
इंग्लैंड से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रूट
रूट इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक और विश्व क्रिकेट में पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 149 मैचों की 272 पारियों में 51.01 की औसत के साथ 12,754 रन बनाए हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921), रिकी पोंटिंग (13,378), जैक्स कैलिस (13,289) और राहुल द्रविड़ (13,288) हैं।
न्यूजीलैंड से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं विलियमसन
विलियमसन ने अब तक 102 टेस्ट खेले हैं और इसकी 180 पारियों में 54.48 की औसत से 8,881 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन रहा है। वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों में उनके बाद रॉस टेलर हैं, जिन्होंने 7,683 टेस्ट रन बनाए थे।