Page Loader
रूट ने एलन बॉर्डर को पछाड़ा, टेस्ट में 10वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
रूट टेस्ट में 10वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@root66)

रूट ने एलन बॉर्डर को पछाड़ा, टेस्ट में 10वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

Jun 29, 2023
11:15 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में कंगारू टीम पहली पारी में 416 रन पर सिमट गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 19 गेंदों पर 10 रन बनाए। इसके साथ ही रूट ने एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ दिया है। वह टेस्ट में 10वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 132* टेस्ट की 241 पारियों में 11,178 रन बनाए हैं।

आंकड़े

सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन

बॉर्डन ने 156 टेस्ट की 265 पारियों में 11,174 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट- 15,921 रन) के नाम है। इस सूची में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (13,378), तीसरे पर जैक कैलिस (13,289), चौथे पर राहुल द्रविड़ (13,288) और 5वें पर एलिस्टर कुक (12,472) हैं। इसी तरह छठे पर कुमार संगाकार (12,400), 7वें पर ब्रायन लारा (11,953), 8वें पर शिवनारायण चंद्रपॉल (11,867) और 9वें पर महेला जयवर्धने (11,814) हैं।