
वेस्टइंडीज दौरे में हार के बाद जो रूट ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी
क्या है खबर?
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार (15 अप्रैल) को बयान जारी करके जानकारी दी है।
साल 2017 में एलिस्टर कुक के बाद रूट को टेस्ट टीम की कप्तानी सौपीं गई थी। उनके नेतृत्व में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें उन्हें शिकस्त मिली थी।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
यह मेरे करियर में सबसे चुनौतीपूर्ण निर्णय रहा है- रूट
रूट ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने को अब तक का सबसे मुश्किल फैसला बताया है। उन्होंने इस मौके पर कहा, "कैरेबियाई दौरे से लौटने के बाद मैंने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी का पद छोड़ने का फैसला किया है। यह मेरे करियर में सबसे चुनौतीपूर्ण निर्णय रहा है, लेकिन अपने परिवार और सबसे करीबी लोगों के साथ इस पर चर्चा करने के बाद, मुझे पता है कि यह सही समय है।"
कप्तानी
इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान साबित हुए रूट
रूट ने 64 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की अगुवाई की और सर्वाधिक टेस्ट में कप्तानी करने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बने। उनके नेतृत्व में इंग्लैंड ने 27 टेस्ट जीते और वह अपने देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तान साबित हुए। उनके बाद माइकल वॉन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 26 टेस्ट जीते हैं।
रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने 26 टेस्ट गंवाए और 11 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए।
उनका जीत प्रतिशत 40.62 का रहा।
आंकड़े
बतौर कप्तान पांचवे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रूट
रूट टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
उन्होंने कप्तान के रूप में 46.45 की औसत से कुल 5,295 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 शतक और 26 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
कप्तान के रूप में रनों के मामले में रूट केवल ग्रीम स्मिथ (8,659), एलन बॉर्डर (6,623), रिकी पोंटिंग (6,542) और विराट कोहली (5,846) से पीछे हैं।
प्रदर्शन
रूट की कप्तानी में 2021 से लगातार सीरीज हार रही थी इंग्लैंड
रूट की कप्तानी में जनवरी 2021 से लेकर अब तक खेले 20 में से 11 टेस्ट में इंग्लैंड को हार मिली है और वे केवल चार ही मैच जीत सके हैं। जनवरी 2021 में श्रीलंका में 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद से इंग्लैंड चार टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है।
उन्हें भारत में 3-1, अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0, ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से एशेज और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 से सीरीज गंवानी पड़ी थी।
जानकारी
WTC 2021-23 में आखिरी स्थान पर है इंग्लैंड
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 में इंग्लैंड ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने सात टेस्ट हारे हैं और सिर्फ एक में जीत (ड्रा- 4) हासिल की है। इंग्लैंड WTC के दूसरे चक्र में फिलहाल अंतिम नौवें स्थान पर है।