अगली खबर

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स से जुड़े जो रूट, कर सकते हैं टूर्नामेंट में अपना डेब्यू
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 25, 2023
05:02 pm
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भारत आ चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए वह अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स से जुड़ चुके हैं। रूट ने अब तक IPL नहीं खेला है और यह उनका डेब्यू सीजन होने वाला है।
रूट को राजस्थान ने 1 करोड़ रूपये की बेस प्राइस में खरीदा था और उनका डेब्यू कराया जा सकता है। रूट के पास 88 टी-20 मुकाबले खेलने का अनुभव है।
आंकड़े
रूट को नहीं मिलती इंग्लैंड की टी-20 टीम में जगह
129 टेस्ट खेल चुके रूट को इंग्लैंड की टी-20 टीम में जगह नहीं मिलती है। 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके रूट ने आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला मई 2019 में खेला था।
टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 126.70 का है। वह इस फॉर्मेट में 13 अर्धशतकों की मदद से 2,083 रन बना चुके हैं।
उन्होंने UAE में हुए ILT20 के पहले सीजन में हिस्सा लिया था और कुछ अच्छी पारियां खेली थी।