शानदार चल रहा है जो रूट का वनडे करियर, आंकड़ों में जानें
इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट ने वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। यह एक ऐसा प्रारूप है, जिसमें रूट को टेस्ट की तरह ही सफलता मिली है। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में रूट जबरदस्त फॉर्म में दिखे हैं और उन्होंने लगातार दो नाबाद अर्धशतक जमाए हैं, जिससे उनकी टीम ने सीरीज जीत ली है। यहां हम उनके वनडे करियर पर आंकड़ों के जरिए नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मौजूदा वनडे सीरीज में रूट का प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में रूट ने 87 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए। इस बीच उन्होंने पांचवें विकेट के लिए मोईन अली के साथ मिलकर 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और इंग्लैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में, रूट ने 87 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए। उन्होंने दूसरे वनडे में कप्तान इयोन मोर्गन के 140 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को मैच जितवा दिया।
6,000 से अधिक वनडे रन वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने रूट
पहले वनडे में, रूट ने 6,000 रनों का आंकड़ा पार किया। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह अपने देश के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे। अब उनके फिलहाल 51.33 की औसत से 6,109 करियर रन बनाए हैं। इस बीच रूट ने 16 शतक और 35 अर्धशतक बनाए हैं। वह 50 से अधिक (कम से कम 200 वनडे) की औसत रखने वाले पांचवें खिलाड़ी भी हैं।
श्रीलंका के खिलाफ सफल रहे हैं रूट
रूट ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया है। वह इंग्लैंड के लिए वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रूट ने अपने घर पर श्रीलंका के विरुद्ध 65.27 की जबरदस्त औसत से 1,175 रन बनाए हैं। वहीं श्रीलंका में उन्होंने 60.11 की उम्दा औसत से 541 रन अपने नाम किए हैं। वह इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच हुए वनडे (न्यूनतम 25 मैच) में 60 से अधिक औसत वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
ये मुकाम हासिल कर सकते हैं रूट
रूट ने वनडे में 491 चौके और 44 छक्के लगाए हैं। वह वनडे क्रिकेट में 500 से अधिक चौकों के साथ सिर्फ तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं। वह 50 से अधिक छक्के लगाने वाले इंग्लैंड के 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं।