सचिन को पीछे छोड़कर टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं रूट- बॉयकॉट
क्या है खबर?
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट शानदार फॉर्म में नजर आए थे।
अब इंग्लैंड को भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें रूट के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।
इस बीच पूर्व इंग्लिश दिग्गज ज्योफ्री बॉयकॉट का मानना है कि रूट टेस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं रूट- बॉयकॉट
बॉयकॉट ने द टेलीग्राफ के लिए एक कॉलम में लिखा, 'इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात भूल जाओ। जो रूट के पास 200 टेस्ट खेलकर सचिन तेंदुलकर से अधिक रन बनाने की क्षमता है।'
श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में रूट ने 426 रन बनाए थे। इस दौरान वह ज्योफ्री बॉयकॉट, डेविड गोवर और केविन पीटरसन को पीछे छोड़ते हुए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने थे।
बयान
तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे रूट- बॉयकॉट
बॉयकॉट का मानना है कि अगर रूट अपने करियर में चोटिल नहीं होंगे तो टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा, "रूट अभी केवल 30 साल के हैं और उन्होंने अब तक 99 टेस्ट खेले हैं। वह अपने टेस्ट करियर में पहले ही 8,249 रन बना चुके हैं। अगर उन्हें अपने करियर में चोट नहीं लगती है तो वह निश्चित ही तेंदुलकर के रनों के ऑल-टाइम रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।"
जानकारी
ऐसा रहा है सचिन का टेस्ट करियर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 200 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग 54 की औसत से सर्वाधिक 15,921 रन अपने नाम किए हैं। सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (51) लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।
आंकड़े
शानदार है रूट का टेस्ट करियर
रूट ने अब तक 99 टेस्ट में लगभग 50 की औसत से 8,249 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 19 शतक और 49 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वह इंग्लैंड की ओर से चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में एलेस्टर कुक (12,472), ग्राहम गूच (8,900) और एलेक्स स्टीवर्ट (8,463) ही हैं।
रूट भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में स्टीवर्ट को पीछे छोड़ सकते हैं।
तर्क
क्या रूट तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड?
30 वर्षीय रूट इंग्लैंड की ओर से खेल के तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, ऐसे में उन्हें अपने टेस्ट करियर को लम्बा रखने के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट को छोड़ना होगा। उनको सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी 7,673 रन और चाहिए।
अगर वह 200 टेस्ट खेल भी लेते हैं (जिसकी बहुत कम संभावना है) तो भी मौजूदा औसत (49.4) से सचिन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे। उसके लिए रूट को अपने औसत में बहुत सुधार करना होगा।