
जो रूट बने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को अपने करियर का 29वां शतक जमा दिया।
उन्होंने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए पहले दिन स्टंप के समय तक 182 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए।
इस दौरान वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज भी बन गए हैं।
आइए रूट के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
न्यूजीलैंड के खिलाफ 1,500 से अधिक रन बना चुके हैं रूट
रूट अब न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले रूट कीवी टीम के खिलाफ अब तक 1,560 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस मामले में जॉन राइट (1,518) को पीछे छोड़ दिया है। रूट कीवियों के खिलाफ 5 शतक और 7 अर्द्धशतक जमा चुके हैं।
रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ होम और अवे मैचों में क्रमशः 919 रन और 641 रन बना चुके हैं।
रिपोर्ट
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा रन
रूट के न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए गए 1,560 टेस्ट रन मौजूदा तालिका में किसी भी बल्लेबाज के लिए चौथे सबसे ज्यादा हैं।
इस मामले में सिर्फ पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (1,919), भारत के राहुल द्रविड़ (1,659) और सचिन तेंदुलकर (1,595) उनसे आगे हैं।
मौजूदा सीरीज में रूट के पास द्रविड़ और तेंदुलकर दोनों को पीछे छोड़ने का एक अच्छा मौका है। इंग्लैंड में ग्राहम गूच (1,148) इस सूची में रूट से पीछे हैं।
रिपोर्ट
टेस्ट में इंग्लैंड के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
अपने करियर का 129वां टेस्ट खेल रहे रूट ने 49.77 की औसत से 10,801 रन बना लिए हैं। रूट के नाम 29 शतकों के अलावा 56 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं। वह 5 दोहरे शतक भी जमा चुके हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों में केवल पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक (12,472) के नाम उनसे अधिक टेस्ट रन हैं। एक्टिव खिलाड़ियों में केवल स्टीव स्मिथ (30) ने रूट से अधिक टेस्ट शतक लगाए हैं।
रिपोर्ट
एक्टिव खिलाड़ियों के बीच दूसरे सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक
रूट ने शुक्रवार को अपना 45वां अंतरराष्ट्रीय शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की बराबरी हासिल कर ली है। रूट वनडे क्रिकेट में अब तक 16 शतक जमा चुके हैं।
एक्टिव खिलाड़ियों में केवल भारत के विराट कोहली (74) ही उनसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक जमा पाए हैं।
इंग्लैंड के किसी अन्य खिलाड़ी के पास रूट से अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं हैं। 38 शतकों के साथ कुक इस सूची में उनसे पीछे हैं।
रिपोर्ट
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का हाल
वेलिंग्टन टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के कारण केवल 65 ओवर का ही खेल संभव हो पाया।
इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप के समय 315/3 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक (184*) ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाते हुए शानदार पारी खेली।
ब्रुक और रूट के बीच चौथे विकेट के लिए 350 गेंदों में 294* रनों की नाबाद मैराथन साझेदारी हो चुकी है।