जो रूट ने रचा इतिहास, टेस्ट में 100वां 50+ स्कोर बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की। दरअसल, उन्होंने वेलिंग्टन में खेले जा रहे मैच में अपनी दूसरी पारी में अर्धशतक (73*) लगाया। यह उनके टेस्ट करियर में 100वां स्कोर, 50 से अधिक रनों का रहा। वह टेस्ट में 100वां, 50+ स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
दिग्गजों की सूची में शामिल हुए रूट
रूट अब दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। वह 100वां, 50+ स्कोर बनाने वाले विश्व के कुल चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (119), रिकी पोंटिंग (103) और जैक्स कैलिस (103) ये कारनामा कर चुके हैं। रूट ने इस मामले में राहुल द्रविड़ (99) को पीछे छोड़ा है। बता दें कि द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं।
रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1,800 रन पूरे किए
अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 1,800 रन पूरे किए। वह कीवी टीम के खिलाफ यह आंकड़ा छूने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के विरुद्ध 20 मैचों में 54.72 की औसत के साथ 1,806 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 टेस्ट में 79.95 की औसत के साथ 1,919 रन बनाए थे।
रूट ने लगाए हैं 35 शतक और 65 अर्धशतक
अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में रूट ने 151 मैचों में 50.99 की औसत के साथ 12,850 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 262 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 35 शतक और 65 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। रूट इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक और विश्व क्रिकेट में पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ तेंदुलकर (15,921), पोंटिंग (13,378), कैलिस (13,289) और द्रविड़ (13,288) हैं।
इंग्लैंड की कुल बढ़त 500 के पार
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में हैरी ब्रूक के शतक की मदद से 280 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पारी गस एटकिंसन की हैट्रिक के सामने 125 रन पर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर मजबूत बढ़त लेने वाली इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन के स्टम्प्स तक 378/5 का स्कोर बनाया है। इंग्लैंड की बढ़त 533 रन की हो गई है। क्रीज पर फिलहाल रूट (73) और बेन स्टोक्स (35*) बने हैं।