क्या टेस्ट में सचिन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट? जानें अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए हैं। वह वर्तमान समय के फैब-4 से 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। आपको बता दें कि फैब-4 में रूट के अलावा विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को रखा जाता है।
रूट की बल्लेबाजी देखकर लगता है कि वह सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
आइए जानते हैं 10,000 रनों के बाद दोनों के आंकड़े।
उपलब्धि
10,000 रन बनाने वाले 14वें बल्लेबाज बने रूट
रूट टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। अब तक रूट ने 49.57 की औसत के साथ 10,015 रन बना लिए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले रूट 14वें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, कुक, कुमार संगाकारा, ब्रायन लारा, शिवनरायण चंद्रपॉल, महेला जयवर्धने, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, सुनील गावस्कर और युनिस खान भी ऐसा कर चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर
मार्च 2005 में पूरे किए थे सचिन ने 10,000 टेस्ट रन
सचिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए लगभग एक दशक का समय हो गया है, लेकिन वह अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
मास्टर ब्लास्टर ने अपने 10,000 टेस्ट रन मार्च 2005 में पूरे किए थे। अपने 122वें टेस्ट में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी और उस समय उनका औसत 57.58 का था। उस समय तक सचिन 34 शतक लगा चुके थे।
अवे मैच
अवे मैचों में बेहतर रहा सचिन का प्रदर्शन
1989 से 2005 के बीच तेंदुलकर ने 69 टेस्ट भारत से बाहर खेले थे। इस दौरान उन्होंने 56.58 की औसत के साथ 5,489 रन बनाए थे। सचिन ने इस अवधि में कुल 19 शतक लगाए थे।
रूट ने अब तक 55 अवे टेस्ट खेले हैं और लगभग 46 की औसत के साथ 4,593 रन बना चुके हैं। अब तक रूट ने विदेश में 11 शतक लगाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
10,000 रन पूरे करने के समय तक सचिन ने 15 टेस्ट शतक घर में लगाए थे। सचिन की तरह रूट भी इंग्लिश धरती पर 15 शतक लगा चुके हैं। घर में रूट का औसत लगभग 53 का है।
जीते हुए मैच
जीते हुए मैचों में 5,000 से अधिक रन बना चुके हैं रूट
मार्च 2005 तक सचिन ने भारत को 38 टेस्ट जीतने में मदद की थी। सचिन ने भारत द्वारा जीते हुए मैचों में 67.20 की औसत के साथ 3,293 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 11 शतक लगाए थे और नाबाद 248 उनका सर्वोच्च स्कोर था।
दूसरी ओर रूट ने अब तक इंग्लैंड को 48 टेस्ट जिताए हैं और उनमें 65.40 की औसत के साथ 5,036 रन बना चुके हैं। इन मैचों में रूट ने 18 शतक लगाए हैं।
एक-दूसरे के देशों में प्रदर्शन
इंग्लैंड में सचिन और भारत में रूट का चला है बल्ला
मार्च 2005 तक सचिन ने इंग्लैंड में खूब रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड में खेले 10 टेस्ट में लगभग 72 की औसत के साथ 1,074 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और चार अर्धशतक निकले थे।
रूट ने अब तक भारत में खेले 10 टेस्ट मैचों में 50.10 की औसत के साथ 952 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक दोहरा शतक लगाया है।