Page Loader
IPL 2023: इस बार जोधपुर में भी खेले जा सकते हैं कुछ मैच
जोधपुर में हो चुकी है क्रिकेट की वापसी (फोटो: ट्विटर/@kuldeepjani_C)

IPL 2023: इस बार जोधपुर में भी खेले जा सकते हैं कुछ मैच

Jan 31, 2023
11:04 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में जोधपुर में मैच हो सकते हैं। बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में मैच कराने के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से निवेदन किया है। इस मैदान पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2022 में खेला गया था। राजस्थान रॉयल्स (RR) का घरेलू मैदान जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम है, लेकिन RCA चाहता है कि कुछ मैच इस बार जोधपुर को भी दिए जाएं।

मैदान

दो दशक बाद हुई है जोधपुर में क्रिकेट की वापसी

जोधपुर में दो दशक के बाद क्रिकेट की वापसी हुई थी जब लेजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के चार मैच पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में यहां खेले गए थे। संन्यास ले चुके दिग्गज क्रिकेटर्स को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। 30,000 दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में इस साल रणजी ट्रॉफी के मैच भी खेले गए हैं। IPL के लिए BCCI अपनी टीम भेजकर आवश्यक सुविधाओं की जांच करने के बाद ही कोई फैसला लेगी।